30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित योजनाएं हर हाल में 31 तक हों पूरी

फंड आने के बाद ही दी जायेगी नयी योजनाओं की स्वीकृति जहानाबाद (नगर) : जिले में लंबित विकास योजनाओं को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा कर ली जाये. इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो. उक्त निर्देश डीएम आदित्य कुमार दास ने तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में दिया. डीएम […]

फंड आने के बाद ही दी जायेगी नयी योजनाओं की स्वीकृति
जहानाबाद (नगर) : जिले में लंबित विकास योजनाओं को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा कर ली जाये. इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो. उक्त निर्देश डीएम आदित्य कुमार दास ने तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में दिया. डीएम ने कहा कि पुरानी योजनाओं को मार्च महीने में ही पूरी करायी जाएं. नयी योजनाओं की स्वीकृति फंड आने के बाद ही दी जायेगी.
बैठक में डीएम ने विभाग वार योजनाओं की सूची का आकलन किया तथा जिन योजनाओं में काफी कम काम बचा है, उसे दो दिनों के अंदर पूरा कराने को कहा. साथ ही अन्य योजनाओं को भी मार्च में पूरा कराने का निर्देश दिया, ताकि विकास राशि का उपयोग हो सके. डीएम कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम ने विभागों के कार्यपालक अभियंता से योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा इसके उपरांत बिजली विभाग को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश देते हुए बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाने तथा अवैध उपभोक्ताओं की बिजली गुल करने को कहा.
बिजली आपूर्ति निर्बाध हो, इसके लिए संचरण लाइन को दुरुस्त कराने को भी कहा. वहीं, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को लक्ष्य के अनुरूप चापाकल लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि गरमी का मौसम आते ही पेयजल संकट उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है. इसे देखते हुए लक्ष्य के अनुरूप चापाकल लगाने का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाये. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी के अलावा अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें