Advertisement
रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुआ शिवालय
जहानाबाद (सदर) : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सभी जगहों पर शिवालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कई जगहों पर तो रंग-बिरंगी रोशनी से शिवालय जगमगा रहे हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर लोग शिव मंदिरों में पूजा करते हैं. इसी को लेकर शहरी एवं ग्रामीण इलाके के हर शिव मंदिर को श्रद्धालुओं द्वारा आकर्षक […]
जहानाबाद (सदर) : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सभी जगहों पर शिवालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कई जगहों पर तो रंग-बिरंगी रोशनी से शिवालय जगमगा रहे हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर लोग शिव मंदिरों में पूजा करते हैं. इसी को लेकर शहरी एवं ग्रामीण इलाके के हर शिव मंदिर को श्रद्धालुओं द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
शहर के लाल मंदिर, राजाबाजार, गौरक्षिणी तथा मलहचक स्थित शिव मंदिर को भक्तों द्वारा भव्य तरीके से सजाया गया है तथा अखंड कीर्तन किया जा रहा है. वहीं, कई जगहों पर पूजा-अर्चना भी की जा रही है. शिव मंदिरों पर बज रहे भक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को धार्मिक बना दिया है. हर जगहों पर भगवान शिव की गीत सुनाई दे रही है.
इधर मलहचक स्थित सोईया घाट देवी मंदिर के समीप से बाल मंडली द्वारा शिव बरात निकाले जाने की तैयारी की गयी है. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शिवरात्रि को लेकर शिव की बरात 11 बजे दिन में निकाली जायेगी. हाथी-घोड़े, बैंड-बाजों के साथ निकाली जानेवाली बरात में हजारों शिव भक्त भाग लेंगे.
इधर मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहर बराबर पहाड़ पर स्थित बाबा दुधेश्वर नाथ मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा दुधेश्वर नाथ के मंदिर में हजारों की संख्या में लोग जलाभिषेक करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement