Advertisement
ससुराल जा रहे युवक को मारा चाकू, बाइक छीनी
हुलासगंज (जहानाबाद). जहानाबाद- हुलासगंज मुख्य मार्ग पर मोकिमपुर के समीप बीती रात अज्ञात सड़क लुटेरों ने ससुराल जा रहे एक युवक को चाकू मार कर मोटरसाइकिल छीन ली. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज लाया. जहां चिकित्सकों ने घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार […]
हुलासगंज (जहानाबाद). जहानाबाद- हुलासगंज मुख्य मार्ग पर मोकिमपुर के समीप बीती रात अज्ञात सड़क लुटेरों ने ससुराल जा रहे एक युवक को चाकू मार कर मोटरसाइकिल छीन ली. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज लाया. जहां चिकित्सकों ने घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी संजय कुमार बीती रात मोटरसाइकिल से हुलासगंज थाना क्षेत्र के नंदन बिगहा अपनी ससुराल जा रहा था. तभी रास्ते में जहानाबाद- हुलासगंज मुख्य पथ पर मोकिमपुर गांव के समीप सड़क लुटेरों ने संजय कुमार को लाठी-डंडे का भय दिखा कर उसे रोकवाया. भयवश उसने अपनी पैशन-प्रो मोटरसाइकिल रोक दी. इसके बाद लुटेरे उससे बाइक की चाबी मांगी. युवक ने लुटेरों को चाबी दे दी, और जाने लगा मगर छिनतई कर रहे लोगों के बीच से ही किसी ने कहा देखते क्या हो इसे यहीं मार कर फेंक दो. इसके बाद कुछ लोग युवक की ओर लपके और उसे चाकुओं से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया और मोटरसाइकिल लेकर भाग निकले. घायल युवक के पेट, कं धे और पीठ में चाकू घोंपा गया, जिससे वह अचेत होकर सड़क पर ही गिर गया. रास्ते से गुजर रहे किसी अन्य राहगीर की नजर घायल युवक पर पड़ी, जो अन्य लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल तक पहुंचा कर परिजनों को सूचना दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement