जहानाबाद : बीते दिन सदर अस्पताल से जब्त पुराना अलमीरा के साथ पकड़े गये चार लोगों का मामला पेचिदा बन गया है. घटना के 24 घंटे बाद बुधवार की देर शाम तक इस मामले में कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया था. पुलिस अस्पताल प्रशासन की शिकायत का इंतजार कर रही है. शिकायत को लेकर नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच पदाधिकारियों से बातचीत भी की.
Advertisement
सामान बरामदगी के बाद भी नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
जहानाबाद : बीते दिन सदर अस्पताल से जब्त पुराना अलमीरा के साथ पकड़े गये चार लोगों का मामला पेचिदा बन गया है. घटना के 24 घंटे बाद बुधवार की देर शाम तक इस मामले में कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया था. पुलिस अस्पताल प्रशासन की शिकायत का इंतजार कर रही है. शिकायत को लेकर […]
मामला तूल पकड़ते देख देर शाम एएसपी पंकज कुमार ने नगर थाने में पहुंच पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ भी की तथा बरामद सामान का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने पकड़े गये कबाड़ी संचालक, ठेला चालक, अस्पताल में कार्य करने वाले बिजली मिस्त्री से बारी-बारी से कई अहम जानकारियां लीं.
साथ ही नगर थाने में पहुंचे ठेला चालकों के परिजनों को दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. अस्पताल प्रशासन द्वारा शिकायत नहीं दिये जाने के कारण पुलिस आरोपितों के खिलाफ किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से भी परहेज कर रही है. हालांकि जब्त सामान के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करने का मन बना लिया है.
साथ ही प्राथमिकी करने की बात भी बतायी है. फिलहाल सिविल सर्जन से बातचीत की गयी है तथा उनसे शिकायत मांगी गयी है. एएसपी ने कहा है कि सामान गायब करने के पीछे कई अस्पताल कर्मी का नाम भी सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है. घटना के पीछे जो लोग भी शामिल रहे हैं उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement