28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिन गुल रही बिजली, लोग रहे परेशान

जहानाबाद : शहर में गुरुवार को दिन भर बिजली गुल रही. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग द्वारा इरकी ग्रिड में कराये जा रहे मेंटेनेंस कार्य एवं खिजरसराय जाने वाली एक लाख 32 हजार की ट्रांसमिशन लाइन में मेंटेनेंस कार्य के कारण शहर में दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित […]

जहानाबाद : शहर में गुरुवार को दिन भर बिजली गुल रही. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग द्वारा इरकी ग्रिड में कराये जा रहे मेंटेनेंस कार्य एवं खिजरसराय जाने वाली एक लाख 32 हजार की ट्रांसमिशन लाइन में मेंटेनेंस कार्य के कारण शहर में दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रही.

बिजली आपूर्ति बाधित रहने की वजह से शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह में बिजली आठ बजे गुल हुई जो दोपहर एक बजे के बाद आयी, लेकिन दो बजे के बाद पुन: बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी, जो देर शाम तक नहीं आयी थी. बिजली नहीं रहने के कारण शहर में शाम में अंधेरा कायम रहा. वहीं बिजली नहीं रहने की वजह से पानी के लिए भी लोग परेशान दिखे.
टंकी में भरा पानी शाम होते-होते खाली हो गयी. लोग पीने के लिए पानी चापाकल से ढोने लगे.
दिन भर सुनाई देती रही जेनेरेटर की आवाज
बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण शहर में दिन भर जेनेरेटर चलने की आवाज सुनाई देती रही. वहीं सरकारी कार्यालय में भी बिजली गुल रहने की वजह से कामकाज पर व्यापक असर पड़ा. खासकर आरटीपीएस केंद्र काफी प्रभावित हुआ. यही नहीं, बिजली नहीं रहने के कारण मुहल्ले में भी चंदे कर जेनेरेटर से पानी भरते नजर आये. देर शाम बिजली आयी तब लोगों ने राहत की सांस ली.
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार इरकी ग्रिड में चल रहे मेंटेनेंस कार्य के कारण शहरी क्षेत्र में दिन में बिजली आपूर्ति बाधित रही. शहरी क्षेत्र में जर्जर तार भी बदला जा रहा है तथा केबल तार लगाया जा रहा है जिसके कारण आगामी 22 सितंबर तक शहरी क्षेत्र में दिन में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
पेयजल संकट को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण
जहानाबाद नगर. काको प्रखंड क्षेत्र के नेरथुआ पंचायत के मुरासा गांव के ग्रामीणों ने पेयजल संकट, गली निर्माण एवं जलनिकासी की समस्या को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी मुरासा महादलित टोला के निवासी हैं.
जल स्तर नीचे चले जाने के कारण उनलोगों के समक्ष पीने के पानी का संकट हो गया है. महादलित टोला की गलियों का निर्माण भी नहीं हुआ है, जिससे बरसात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
हालात इस कदर बिगड़ जाती है कि घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे. हालांकि, उनकी मुलाकात जिलाधिकारी से नहीं हो पायी. जिलाधिकारी से मिलने आये ग्रामीणों में अजय दास, राजेश दास, रंजीत पासवान, अनिता देवी, नेहा देवी, रेखा देवी, इंदु देवी सहित ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें