जहानाबाद सदर : अरवल-जहानाबाद मुख्य पथ पर राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास की बगल में बने अतिरिक्त अंडरपास के रास्ता निर्माण का मार्ग अब सुगम होता दिख रहा है. डीएम के निर्देश के बाद रेलवे और एनएच हरकत में आयी और प्रशासन भी रास्ता निर्माण कराने में एनएच व रेलवे को जमकर सहयोग किया. उसी के तहत प्रशासन ने रेलवे लाइन से पूरब में एनएच से अतिक्रमण को हटा दिया, जबकि अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए काफी कड़ा काम था.
Advertisement
अतिरिक्त अंडरपास के रास्ते का मार्ग प्रशस्त
जहानाबाद सदर : अरवल-जहानाबाद मुख्य पथ पर राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास की बगल में बने अतिरिक्त अंडरपास के रास्ता निर्माण का मार्ग अब सुगम होता दिख रहा है. डीएम के निर्देश के बाद रेलवे और एनएच हरकत में आयी और प्रशासन भी रास्ता निर्माण कराने में एनएच व रेलवे को जमकर सहयोग किया. उसी […]
अतिक्रमणकारियों ने वर्षों से एनएच की जमीन पर कब्जा कर रखा था, लेकिन अतिक्रमण हटते ही एनएच ने अतिरिक्त अंडरपास के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. एनएच ने रेलवे लाइन के पश्चिम अतिरिक्त अंडरपास के सामने सड़क की ढलाई का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है.
पश्चिम साइड में ढलाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है. सिर्फ अब स्लोपिंग करना बाकी रह गया है. वहीं पूरब साइड में रास्ता निर्माण के लिए हटाये गये अतिक्रमण के मलबा हटाने का काम तेजी से की जा रही है. जैसे ही मलबा हटेगा, सड़क निर्माण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया जायेगा.
डीएम ने किया निरीक्षण : बुधवार की शाम डीएम ने रेलवे अंडरपास में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और उपस्थित एनएच व नगर पर्षद के पदाधिकारियों को अतिरिक्त अंडरपास के रास्ते का निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश दिया. साथ ही रेलवे अंडरपास के नीचे नाली का पानी नहीं जमे, इसके लिए एनएच और नगर पर्षद के कार्यपालक अभियंता को कई दिशा-निर्देश दिये.
इस मौके पर एसडीओ निवेदिता कुमारी, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, बीडीओ देवेंद्र पासवान आदि मौजूद थे. इस संबंध डीएम नवीन कुमार ने कहा कि अतिरिक्त अंडरपास के रास्ते का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण करा दिया जायेगा. ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. रास्ते के निर्माण में एनएच अपना काम कर रहा है. साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पर्षद कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement