जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के भेवड़-सिकरिया के पास गुरुवार की दोपहर तिलक चढ़ाकर लौट रहे एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक विनेश्वर दास ओकरी ओपी क्षेत्र के हबलीपुर गांव का रहनेवाला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक एक तिलक समारोह में शामिल होने मांदेबिगहा गया हुआ था. तिलक समारोह के बाद वह अपना घर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में भेवड़-सिकरिया के पास टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे उस पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
Advertisement
जहानाबाद : टेंपो पलटने से युवक की मौत
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के भेवड़-सिकरिया के पास गुरुवार की दोपहर तिलक चढ़ाकर लौट रहे एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक विनेश्वर दास ओकरी ओपी क्षेत्र के हबलीपुर गांव का रहनेवाला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक एक तिलक समारोह में शामिल होने मांदेबिगहा गया […]
घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. हालांकि शाम तक परिजनों द्वारा उसे पीएमसीएच नहीं ले जाया गया था. इसी दौरान इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये तथा चीत्कारे मार रोने लगे जिससे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया.
कररूआ पुल के पास बाइक हादसा, दो जख्मी
काको थाना क्षेत्र के कररूआ पुल के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. घायल युवक विकेश कुमार तथा सुजीत कुमार काको थाना क्षेत्र के सम्मतपुर गांव के निवासी हैं. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर काको से जहानाबाद की ओर आ रहे थे तभी कररूआ पुल के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें दोनों घायल हो गये. दोनों युवकों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement