जहानाबाद : गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के जेठियारा गांव की रहने वाली महिला रितू कुमारी अपने ससुर के साथ हुलासगंज स्थित ननद के घर समझौता कराने आयी थी. उसकी ननद बेबी कुमारी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इसकी जानकारी होने पर जब वह अपने ससुर के साथ ननद की ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दिया, जिससे उसकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और उसे व उसके ससुर को काफी चोटें आयीं.
Advertisement
ननद के घर समझौता कराने आयी भौजाई की पिटाई
जहानाबाद : गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के जेठियारा गांव की रहने वाली महिला रितू कुमारी अपने ससुर के साथ हुलासगंज स्थित ननद के घर समझौता कराने आयी थी. उसकी ननद बेबी कुमारी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इसकी जानकारी होने पर जब वह अपने ससुर के साथ […]
दोनों को घायल हालत में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल घोसी ले जाया गया. इलाज के बाद उक्त महिला एसपी से गुहार लगाने समाहरणालय पहुंची. जहां एसपी को पूरी घटना की जानकारी दी व ननद पर हो रहे अत्याचार से उन्हें अवगत कराया. एसपी के निर्देश पर संबंधित थाने की पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है.
महिला ने बताया कि जनवरी माह में ही उसकी ननद की शादी हुलासगंज स्थित विजय सिंह के पुत्र भोला नाथ सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा हमेशा डिमांड किया जा रहा था. पिछले महीना बाइक की मांग की गयी थी, जिसके लिए 80 हजार रुपये दिया गया था. उसके ससुर पुलिस हवलदार हैं. ऐसे में वह ननद के ससुराल पक्ष द्वारा किये जाने वाले नाजायज मांगों को कैसे पूरा कर सकती हैं.
वह अपने ससुर के साथ ननद के घर इसी मामले में समझौता कराने गयी थी, लेकिन ससुराल वालों ने घर में प्रवेश करने से पूर्व ही रोड़ेबाजी किया व मारपीट किया. महिला ने यह भी बताया कि शादी के समय पांच लाख रुपये के साथ ही अन्य सभी सामान भी दिया गया था, लेकिन इन लोगों का डिमांड दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. उसने ननद के सास, ससुर समेत अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी किये जाने की मांग एसपी से किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement