जहानाबाद : मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे एकाएक 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी-तूफान एवं बूंदाबांदी से कई झोंपड़ियां उड़ गयी, वहीं करकट के शेड गिर गये़ इससे घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही़ खेतों में लगे गेहूं की फसल गिर गयी. करीब एक घंटा आंधी-पानी ने जमकर तांडव मचाया.
Advertisement
आंधी-तूफान में झोंपड़ियां उड़ीं, करकट के शेड गिरे
जहानाबाद : मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे एकाएक 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी-तूफान एवं बूंदाबांदी से कई झोंपड़ियां उड़ गयी, वहीं करकट के शेड गिर गये़ इससे घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही़ खेतों में लगे गेहूं की फसल गिर गयी. करीब एक घंटा आंधी-पानी ने जमकर तांडव मचाया. मिली जानकारी […]
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे जिले में आंधी-तूफान ने दस्तक दी. देखते-ही-देखते तेज हवाएं अपना रंग दिखाने लगा. तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई. आंधी-तूफान से जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ. कई स्थानों पर झोंपड़ियां उड़ गयीं. वहीं करकट के शेड भी उखड़ गये.
आंधी के कारण घंटों बिजली गुल रही, जिससे लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गयी. मंगलवार की सुबह जब लोग नींद के आगोश में थे तभी तेज हवाओं के झोंकों ने लोगों की नींद उड़ा दी. छतों और घरों के बाहर रखे सामान को बचाने में लोग जुट गये. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों के चेहरे की रौनक उड़ा दी.
बारिश से रबी फसल को काफी नुकसान होने की बात बतायी जा रही है. किसानों की माने तो बारिश से मसूर, चना समेत अन्य दलहन फसल को काफी नुकसान हुआ है.
अरवल जिले में कई जगहों पर गिरे पेड़
अरवल : आंधी-बारिश ने जिले में तबाही मचायी. एक तरफ तेज आंधी से कई जगह पेड़ उखड़ गये, वहीं दूसरी तरफ बारिश ने किसानों के खेत में तैयार रबी फसल को नुकसान पहुंचाया. सकरी के पास नहर वाली सड़क पर पेड़ उखड़ गया, जिससे कुछ देर के लिए रास्ता अवरुद्ध हो गया.
बारिश होने से रबी की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. बारिश से खेत में खड़ी रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं आम के मंजर भी पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं.
मंगलवार को अहले सुबह आंधी व बारिश से बिजली के तारों के टूटने की वजह से विद्युत आपूर्ति भी कई जगहों पर ठप है. मंगलवार को भी पूरे दिन आकाश में बादल छाये रहे.
वहीं कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. बेमौसम हो रही बारिश से किसान काफी चिंतित हैं. अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्या किया जाये. कई किसानों के फसलें जहां खेतों में लगी हैं. वहीं कई किसानों के फसलें खलिहान में रखी हुई है, जो बारिश से भींग कर बर्बाद हो रही है.
इस संबंध मे जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं है. रबी में मसूर, मटर, चना का फसल जो खेत में है, उसको नुकसान होगा.
करपी में नौ घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति
करपी . प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह आयी आंधी के बाद विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. लगातार नौ घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के बाद पुनः दोपहर बाद खजूरी पावर सब स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर का क्षमता विस्तार किये जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी.
विद्युत कार्यपालक अभियंता मुख्तार आलम ने बताया कि करपी पावर सब स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर क्षमता विस्तार किया जा रहा है. काम पूरा होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement