23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काको में मौत को मात देकर कुएं से बच निकले दो भाई

रात के अंधेरे में बाइक के साथ गिर गये थे कुएं में, पुलिस ने बचायी जान काको : जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. यह कहावत चरितार्थ हुई काको थाना क्षेत्र के भेलूबिगहा गांव में, जहां गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार दो युवक कुएं में गिर गये लेकिन पुलिस की तत्परता से […]

रात के अंधेरे में बाइक के साथ गिर गये थे कुएं में, पुलिस ने बचायी जान

काको : जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. यह कहावत चरितार्थ हुई काको थाना क्षेत्र के भेलूबिगहा गांव में, जहां गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार दो युवक कुएं में गिर गये लेकिन पुलिस की तत्परता से दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. कुएं में गिरे दोनों युवकों को मामूली चोटें आयी हैं. हुआ यह कि फिरोजी गांव के निवासी सुदामा यादव का पुत्र सिंटू कुमार और सुजीत कुमार गुरुवार की रात 12:30 बजे अपने किसी संबंधी से मिलकर घर लौट रहे थे.
जैसे ही वह पाली-काजीसराय पथ पर हमीनगर गांव से आगे बढ़े तो रात्रि गश्ती में निकली पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों को रुकने का इशारा किया. इस पर दोनों भाई डर से बाइक घुमाकर विपरीत दिशा की ओर भागने लगे. उसी दौरान भेलूबिगहा गांव के समीप सड़क किनारे कुएं में दोनों भाई बाइक समेत गिर पड़े. इधर, शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो पाया कि मोटरसाइकिल के साथ दो लड़के कुएं में गिरे हैं. पुलिसकर्मियों ने दोनों को कड़ी मशक्कत कर कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल को भी कुएं से बाहर निकाला गया.
हंगामे से किया इन्कार :इस मामले में काको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक शिव कुमार सिंह का कहना है कि पीएचसी में किसी तरह की हंगामे की बात नहीं है. जिन लोगों को इलाज के लिए लाया गया था, उन्हें जरूरत के मुताबिक इलाज किया गया. इलाज के बाद उसके परिजन दोनों युवकों को अपने साथ ले गये थे.
इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर हंगामा
पुलिसकर्मियों ने दोनों भाइयों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काको में भर्ती कराया. उस वक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी सो रहे थे. घटना की सूचना पाकर दोनों युवकों के परिजन एवं गांव के कुछ लोग रात में ही अस्पताल में पहुंचे. इलाज में लापरवाही होते देख लोग भड़क गये और शोर मचाने लगे हंगामा. पुलिसकर्मियों ने भी लापरवाही देख स्वास्थ्यकर्मियों को खरी-खोटी सुनायी और समुचित इलाज करने को कहा, तब हंगामा देख स्वास्थ्य कर्मियों की नींद खुली. डॉक्टर भी जागरूक हुए और दोनों का इलाज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें