28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब में महिला समेत चार गिरफ्तार

जहानाबाद : शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को उत्पाद पुलिस ने चंधरिया गांव में छापेमारी कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से चार लीटर देशी शराब भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार लोगों में शराब […]

जहानाबाद : शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को उत्पाद पुलिस ने चंधरिया गांव में छापेमारी कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से चार लीटर देशी शराब भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार लोगों में शराब विक्रेता परमसिया देवी के अलावा पिंटू मांझी, शनिचार डोम और कंचन डोम शामिल है. एक्साइज एसपी सुनील कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि चंधरिया एवं आसपास के इलाकों में शराब का कारोबार किया जाता है. सूचना सही निकली. एक घर में छापेमारी के दौरान शराब बेचने के आरोप में उक्त महिला को और शराब पीते उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें