14 थाने व ओपी अध्यक्षों समेत 61 पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग
Advertisement
संजय को काको व धनंजय को शकुराबाद थाने की िमली कमान
14 थाने व ओपी अध्यक्षों समेत 61 पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग गया, नवादा और औरंगाबाद से स्थानांतरित होकर आये हैं 55 एसआई और एएसआई जहानाबाद : तीन साल से अधिक समय तक जिले में पदस्थापित एसआई और एएसआई का तबादला होने के बाद 55 पुलिस अधिकारियों ने यहां योगदान देकर अपना पदभार ग्रहण किया. इन […]
गया, नवादा और औरंगाबाद से स्थानांतरित होकर आये हैं 55 एसआई और एएसआई
जहानाबाद : तीन साल से अधिक समय तक जिले में पदस्थापित एसआई और एएसआई का तबादला होने के बाद 55 पुलिस अधिकारियों ने यहां योगदान देकर अपना पदभार ग्रहण किया. इन 55 अधिकारियों के अलावा जिले में पूर्व से पदस्थापित छह अफसरों समेत कुल 61 अधिकारियों की एसपी मनीष ने नये सिरे से पोस्टिंग की है, जिसमें 14 पुलिस अधिकारियों को विभिन्न थाना और ओपी का प्रभारी बनाया गया है. बुधवार को एसपी ने इसकी सूची जारी की. जिन नये 55 पुलिस अधिकारियों ने जहानाबाद जिले में योगदान दिया है, वे गया, नवादा और औरंगाबाद जिले से स्थानांतरित होकर आये हैं. डीआईयू में पदस्थापित एसआई संजय शंकर काको के थानाध्यक्ष बनाये गये हैं, जबकि गया से आये पीएसआई धनंजय कुमार को शकुराबाद थाने की कमान सौंपी गयी है.
गया से ही आये कृष्ण कुमार-2 को बराबर पर्यटन थानाध्यक्ष, जबकि कुंती कुमारी को महिला थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. लालमुनि दूबे को हुलासगंज, नवादा से आये रंजीत कुमार-1 को पाली थानाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व से पदस्थापित भेलावर ओपी अध्यक्ष अमन आनंद को परसबिगहा थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. संजय पासवान एससी-एसटी थाना, चांद परवेज कड़ौना ओपी, धर्मेंद्र कुमार कल्पा ओपी, संतोष कुमार-1 विशुनगंज ओपी, वैकुंठ कुमार भेलावर ओपी, सुधाकर कुमार टेहटा ओपी और सुशील कुमार राहुल को ओकरी ओपी का प्रभारी बनाया गया है.
औरंगाबाद से आये एसआई राजकुमार सिंह पुनि विशेष कार्य पदाधिकारी बनाये गये हैं. रंजन कुमार और गौरव सिंधु को गोपनीय शाखा डीआईयू, जयशंकर कुमार को चुनाव कोषांग गोपनीय शाखा, अमित कुमार मिश्रा दिवाशाखा पुलिस केंद्र, गिरिजानंदन पाठक को एसपी कार्यालय मानवाधिकार कोषांग विदेशी शाखा, कौशल किशोर शर्मा को सूचना का अधिकार कोषांग अभियोजन शाखा और दुर्गेश कुमार गहलौत को पुलिस केंद्र में सीआईएटी के प्रभारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. विनोद कुमार-1 को यातयात, जबकि गया और नवादा से आये पांच अन्य पीएसआई को पुलिस केंद्र में पदस्थापित किया गया है.
इसके अलावा गया से आये 24 पीएसआई को जहानाबाद नगर, घोसी एवं काको थाना के अलावा ओकरी और टेहटा ओपी में पदस्थापित किया गया है. औरंगाबाद से आये एसआई जवाहर लाल राय घोसी पुलिस अंचल कार्यालय, जबकि नवादा से आये पीएसआई रंजीत कुमार-2 को मखदुमपुर, चंद्रशेखर कुमार आजाद को हुलासगंज, रंजीत शर्मा को शकुराबाद थाना, राजेश कुमार चौधरी और प्रदीप पासवान को ओकरी ओपी में पदस्थापित किया गया है. बराबर पर्यटन थाना में पदस्थापित एएसआई शशिभूषण सिंह की पोस्टिंग नगर थाने में की गयी है. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा उपचुनाव में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement