जब्त करने की करें कार्रवाई, मानव शृंखला की सफलता के लिए चलाएं जागरूकता अभियान
Advertisement
शराब माफियाओं की संपत्तियों को करें चिह्नित
जब्त करने की करें कार्रवाई, मानव शृंखला की सफलता के लिए चलाएं जागरूकता अभियान क्राइम मीटिंग में एसपी ने पुलिस अफसरों को दिया निर्देश जहानाबाद : एसपी मनीष ने बालू का अवैध उत्खनन करने वालों और शराब माफियओं के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए उनकी अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर जब्त करने की कार्रवाई करने […]
क्राइम मीटिंग में एसपी ने पुलिस अफसरों को दिया निर्देश
जहानाबाद : एसपी मनीष ने बालू का अवैध उत्खनन करने वालों और शराब माफियओं के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए उनकी अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर जब्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सोमवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित क्राइम मीटिंग में इंस्पेक्टरों और थानाध्यक्षों को एसपी निर्देश दे रहे थे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि बालू का अवैध उत्खनन और शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को सख्त करें. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान में तेजी लाएं. साथ ही शराब के वैसे धंधेबाजों की जमानत रद्द कराने की दिशा में सजग हो जो जेल से छूट कर आया है और शराब का कारोबार कर रहा है.
बाल विवाह और दहेज उन्मूलन अभियान को लेकर 21 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला की व्यापक सफलता के लिए लोगों को जागरूक करने की भी नसीहत दी गयी. पुलिस अफसरों से कहा गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएं और मानव शृंखला में शामिल होने की सलाह दें. घंटों चली क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानावर कांडों की समीक्षा की. मामलों के निष्पादन में और तेजी लाने के साथ-साथ रात में सघन पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया ताकि चोरी, डकैती, राहजनी करने वाले अपराधियों के गलत मनसूबे सफल न हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement