जहानाबाद : पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र से भटक कर 10 वर्षीय एक बालक बुधवार को जहानाबाद पहुंच गया. ट्रेन के यात्रियों ने उसे जहानाबाद स्टेशन पर रेल पुलिस के हवाले कर दिया. भटका बालक शिव कुमार पंडारक थाना क्षेत्र के रेली इंग्लिश गांव के निवासी सगीना कुमार शर्मा का पुत्र है. रेल थानाध्यक्ष अमरुद्दीन खां ने उस बालक को जिला बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है.
पूछताछ के दौरान उक्त बालक ने बताया कि वह अपने गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में वर्ग छह में पढ़ता है. उसकी मां ने उसे स्कूल जाने के लिए डांट-फटकार लगायी थी. वह गुस्से में पंडारक से पटना पहुंच गया और पटना-गया रेलखंड में चलनेवाली ट्रेन में सवार हो गया. जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने उसे रेल थाने के हवाले कर दिया. रेल पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है.