30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोसवरी में आत्मा अध्यक्ष के चुनाव में हुआ हंगामा

मोकामा : घोसवरी प्रखंड आत्मा अध्यक्ष चुनाव में बुधवार को जम कर हंगामा हुआ. इसे लेकर बीडीओ ने चुनाव स्थगित करने का निर्देश दिया. हुआ यह कि प्रखंड सभागार में आत्मा अध्यक्ष व कार्यसमिति सदस्य का निर्वाचन चल रहा था. मौके पर बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, बीएओ अरविंद कुमार सिंह व सैकड़ों किसान मौजूद थे. अचानक […]

मोकामा : घोसवरी प्रखंड आत्मा अध्यक्ष चुनाव में बुधवार को जम कर हंगामा हुआ. इसे लेकर बीडीओ ने चुनाव स्थगित करने का निर्देश दिया. हुआ यह कि प्रखंड सभागार में आत्मा अध्यक्ष व कार्यसमिति सदस्य का निर्वाचन चल रहा था. मौके पर बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, बीएओ अरविंद कुमार सिंह व सैकड़ों किसान मौजूद थे. अचानक मदन मोहन, विनय कुमार, रघुवीर प्रसाद, अशोक पासवान, घनश्याम आदि किसानों ने चुनाव की सूचना नहीं मिलने का आरोप लगा कर निर्वाचन का विरोध शुरू कर दिया, जबकि दूसरे पक्ष का कहना था

कि चुनाव की सूचना किसान सलाहकारों ने पंचायत में जाकर किसानों को दी थी. किसानों ने समय पर कृषि कार्यालय में नामांकन पत्र भी जमा किया. निर्वाचन प्रक्रिया बेवजह बाधित की जा रही है. इसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गयी. बात बढ़ता देख कर बीडीओ ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया. वहीं, उन्होंने चुनाव स्थगित करते हुए दस-पंद्रह दिनों के बाद तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अगली तिथि पर चुनाव का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

इस संबंध में बीएओ ने कहा कि खेती का अनुभव प्राप्त किसान ही आत्मा प्रखंड अध्यक्ष व सदस्य चुनाव में भाग ले सकते हैं. अनुभव के अभाव में कई किसानों का नामांकन रद्द कर दिया गया. विरोध के बाद अब नये सिरे से प्रत्याशियों का आवेदन लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें