जहानाबाद : बुधवार रात जिला लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाअध्यक्ष हेमंत शरण को उनके 9 साथियों के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 7 हजार रुपयों के साथ दो बोतल शराब भी बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के बाद इनका ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट कराया गया. इस टेस्ट के बाद सबके नशे में होने की पुष्टि हो गयी.इनकी गिरफ्तारी गया जहानाबाद मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने बाजार के पास हुई.
Advertisement
लोजपा जिलाध्यक्ष शराब के नशे में जुआ खेलते गिरफ्तार
जहानाबाद : बुधवार रात जिला लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाअध्यक्ष हेमंत शरण को उनके 9 साथियों के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 7 हजार रुपयों के साथ दो बोतल शराब भी बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के बाद इनका ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट कराया गया. इस टेस्ट के बाद सबके नशे […]
गिरफ्तारी के बाद जहानाबाद जिलाध्यक्ष ने अपनी पहुंच और नेता होने का पूरा धौंस दिखाया लेकिन पुलिस पर इसका असर नहीं हुआ. कुंदन मूल रुप से जहानाबाद जिले के भारथू पंचायत अंतर्गत नंदना गांव का रहने वाला है. इनका अपना मकान घोसी प्रशंड मुख्यालय में भी है. हेमंत शरण उर्फ कुंदन पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. इन पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं.
कई मामलों में इन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी है. थानाध्यक्ष एस. के शाही ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि इन सबको जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है. स मामले को लोकजनशक्ति पार्टी ने गंभीरता ले लिया है.सूत्रों की मानें तो जल्द ही उन पर कड़ी कार्रवाई का मन बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement