23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक सामान के साथ 13 हिरासत में

खुलासा. हिरासत में लिये गये युवकों से हो रही पूछताछ, परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त जहानाबाद : जहानाबाद और मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर 13 युवकों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये लोगों के पास से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये जाने की […]

खुलासा. हिरासत में लिये गये युवकों से हो रही पूछताछ, परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
जहानाबाद : जहानाबाद और मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर 13 युवकों को हिरासत में लिया है. पकड़े गये लोगों के पास से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये जाने की खबर है.
हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. चर्चा है कि हिरासत में लिए गये युवकों के पास से सिपाही बहाली के प्रश्नपत्र, प्रिंटर, पिस्तौल एवं अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किये गये हैं. हालांकि इस संबंध में एसपीमनीष ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिये लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रश्नपत्र जब्त होने की बात बिल्कुल गलत है.
कहा कि कुछ मामलों का अनुसंधान किया जा रहा है. इसके बारे में बाद में जानकारी दी जायेगी. इधर, खबर फैली थी कि मखदुमपुर में जालसाजों के गिरोह की सूचना पाकर पटना से आयी एसटीएफ की टीम के साथ जहानाबाद पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें 13 युवकों को आपत्तिजनक सामान के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गये युवकों में कंसारा गांव का शैलेश यादव, केवटार गांव का मुकद्दर और मखदुमपुर स्टेशन के समीप गुमटी संचालक अनु कुमार शामिल है. मुकद्दर के पिता ज्ञानी साव रिटायर्ड सिपाही हैं. पुलिस ने रिटायर्ड सिपाही ज्ञानी साव के घर और अनु कुमार की दुकान में छापेमारी की. इस दौरान कुछ कागजात, ब्लूटूथ, लैपटॉप आदि जब्त किये गये हैं. हिरासत में लिए गये युवकों से कड़ी पूछताछ की जा रही है, जिससे गंभीर मामलों के खुलासा होने की संभावना है.
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर निषेधाज्ञा जारी
जहानाबाद : 15 अक्तूबर को दो पालियों में सदर अनुमंडल क्षेत्र के 24 केंद्रों पर एवं 22 अक्तूबर को एक पाली की परीक्षा 23 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के दौरान कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सदर एसडीओ रवींद्र कुमार की ओर से उक्त सभी केंद्रों के आसपास दो सौ मीटर की परिधि के लिए निषेधाज्ञा आदेश जारी की गयी है. आदेश 14 अक्तूबर की छह बजे संध्या से 15 अक्तूबर की दोनों पालियों की परीक्षा समाप्त होने तक एवं 22 अक्तूबर की परीक्षा भी समाप्त होने तक लागू रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें