17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में अवैध पार्किंग बनी लोगों के िलए समस्या

जहानाबाद : शहर में प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद अवैध पार्किंग जी का जंजाल बना है. शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर टेंपोचालकों की मनमानी से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. टेंपोचालक व्यस्त इलाके में भी बीच सड़क पर टेंपो खड़ा कर देते हैं तथा सवारी उतारने एवं बैठाने का काम करते हैं जिससे […]

जहानाबाद : शहर में प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद अवैध पार्किंग जी का जंजाल बना है. शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर टेंपोचालकों की मनमानी से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. टेंपोचालक व्यस्त इलाके में भी बीच सड़क पर टेंपो खड़ा कर देते हैं तथा सवारी उतारने एवं बैठाने का काम करते हैं जिससे आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. टेंपोचालक की मनमानी इस कदर बढ़ गयी है कि प्रतिबंधित स्थान पर टेंपो को घंटों खड़ा कर यात्री को सवार करते हैं .

शहर के राजाबाजार अंडरपास के समीप दरधा नदी पुल पार , काको मोड़, अस्पताल मोड़, बतीस वंभरिया सहित कई ऐसे जगह है जहां टेंपो सड़क के एक छोर पर खड़ी रहती है तथा ड्राइवर सवारी आने का इंतजार करते रहते हैं. सबसे बड़ी खास बात यह है कि आम लोगों को टेंपो की वजह से जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी है.

एनएच से गुजरने वाले यात्रियों को होती है परेशानी :शहर में दरधा पुल से एनएच 83 एवं राजाबाजार अंडरपास से एनएच 110 गुजरती है. सड़क एनएच होने के कारण बड़े तादाद में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में सड़क किनारे टेंपो खड़ा रहने से सड़क की चौड़ाई सिकुड़ सी जाती है तथा दोनों छोर से बड़े वाहनों के आने पर साइड लेने पर यात्री वाहन को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है.
मना करने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं चालक :सड़क किनारे टेंपो लगाने व जाम लगने की स्थिति में कुछ बोलने पर टेंपोचालक झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. पूर्व में भी राजा बाजार अंडर पास के समीप कभी-कभार पुलिस बल को भी निमूछिया ड्राइवर की करतूत का शिकार होना पड़ा है एवं पुलिस बल कोपभाजन का शिकार हो चुके हैं. संभ्रांत लोग ऐसे में मना करने पर नहीं मानते देख अपने को थोड़ी परेशानी झेल सड़क पार करने में भलाई समझते हैं.
अवैध पार्किंग के खिलाफ चलता रहा है अभियान :प्रशासनिक तौर पर आम लोगों की यातायात में कोई परेशानी उत्पन्न न हो इस ख्याल से बाजार समिति एवं दरधा नदी के दक्षिणी छोर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले टेंपो का स्टैंड बनाया गया है. अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अवैध पार्किंग जोन में खड़ा रहने वालों वाहनों से जुर्माना भी वसूलती है. बावजूद सड़क पर ही टेंपो खड़ा कर यात्री बैठाना उनकी नियत सी बन गयी है. पैसेंजर बैठाने को लेकर एक टेंपो से दूसरे टेंपोचालक के बीच आपा-धापी मची रहती है. यात्री बैठाने की होड़ में चालक एक-दूसरे के आगे सड़क पर ही टेंपो खड़ा कर देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें