जहानाबाद नगर : बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरण के लिए कला जत्था द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जा रही है. कला जत्था के कलाकारों ने बुधवार को घोसी ,हुलासगंज तथा मोदनगंज प्रखंड मुख्यालय पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों के बीच जागरूकता लाने का प्रयास किया.
जनसंपर्क विभाग तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस जन-जागरण अभियान के तहत बाल विवाह तथा दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को बाल विवाह तथा दहेज प्रथा से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के साथ उनसे उन बुराइयों को मिटाने को कहा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ गांधी रथ के माध्यम से भी लोगों को ऑडियो और फिल्म दिखाकर जागरूक किया जा रहा है,
ताकि वे इन सामाजिक बुराइयों को मिटाने में सहभागी बन सकें. जिले के तीनों प्रखंड मुख्यालयों पर भारी भीड़ के बीच कलाकारों ने अपना प्रदर्शन किया. लोक शिक्षा समिति के कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि 5 अक्तूबर को जन-जागरण जागरूकता रथ काको तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड मुख्यालयों पर अपनी प्रस्तुति देगा. कला जत्था के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि कला जत्था टीम का नेतृत्व विश्वजीत महाराज कर रहे हैं. इनके अलावा अरविंद कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अमरजीत कुमार, मैनामन्ती, परमजीत कौर, श्वेता कुमारी, सपना कुमारी, रोशनी कुमारी, शामिल है. बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान का यह जन-जागरण लगातार 10 अक्तूबर तक चलेगा.