Advertisement
गला घोंट कर विवाहिता की ले ली जान
पति, सास-ससुर समेत आठ नामजद अभियुक्तों पर एफआईआर दर्ज कल्पा ओपी के देवसीखंधा गांव की घटना जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत देवसीखंधा गांव में शनिवार की रात दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर अंजली कुमारी (22 वर्ष) एक युवती की हत्या कर दी गयी. गले में फंदा कस कर उसकी […]
पति, सास-ससुर समेत आठ नामजद अभियुक्तों पर एफआईआर दर्ज
कल्पा ओपी के देवसीखंधा गांव की घटना
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत देवसीखंधा गांव में शनिवार की रात दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर अंजली कुमारी (22 वर्ष) एक युवती की हत्या कर दी गयी. गले में फंदा कस कर उसकी हत्या की गयी है.
इस संबंध में मृत युवती के पति सूरज ठाकुर, ससुर शिवलाल ठाकुर और सास समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बना प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतका की मां गायत्री देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें रुपये और चेन अंगूठी की मांग पूरी नहीं करने पर प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. कल्पा ओपी के प्रभारी लालबहादुर यादव ने यह जानकारी दी. रविवार को अपराह्न में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया.
घटना के संबंध में बताया गया है कि पटना जिला के कोडिहरा खीरी मोड़ की निवासी अंजली कुमारी की शादी तीन साल पूर्व देवसीखंधा के सूरज ठाकुर के साथ हुई थी. दांपत्य जीवन में एक पुत्र भी जन्म लिया. युवती की मां गायत्री देवी ने बताया कि शादी के बाद ससुराल में उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. पति समेत अन्य अभियुक्त रुपये और जेवर के लिए उसके साथ मारपीट करते थे. इसे लेकर पूर्व में विवाद हुआ था. मामला महिला थाने में भी गया था. बाद में सुलह हुआ था.
फॉर्म भरने के नाम पर ले गया था ससुराल
सुलह-समझौते के बाद भी अंजली अपने मायके में रह रही थी. कुछ दिनों पूर्व उसका पति यह कह कर देवसीखंधा स्थित उसे उसके ससुराल में ले गया कि नौकरी के लिए फॉर्म भरवाना है. मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि ससुराल में आने के बाद शनिवार की रात उसकी बेटी की गला कस कर दहेज लोभियों ने उसे मार डाला. गांव वालों और पुलिस से सूचना पाकर वह जहानाबाद पहुंचीं. पुलिस के अनुसार हत्या के सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement