28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशेड़ियों ने स्कूल में मचाया उत्पात

दुस्साहस . झंडोत्तोलन के दौरान व्यवधान डालने के आरोप में तीन मनचले गिरफ्तार छात्राओं पर कस रहा था फब्तियां, भेजा गया जेल जहानाबाद : शराब के नशे में धुत तीन युवकों में स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्न ऐसा मनाया कि उसे जेल जाना पड़ा. युवकों ने न सिर्फ शराब पी बल्कि एक विद्यालय में […]

दुस्साहस . झंडोत्तोलन के दौरान व्यवधान डालने के आरोप में तीन मनचले गिरफ्तार

छात्राओं पर कस रहा था फब्तियां, भेजा गया जेल
जहानाबाद : शराब के नशे में धुत तीन युवकों में स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्न ऐसा मनाया कि उसे जेल जाना पड़ा. युवकों ने न सिर्फ शराब पी बल्कि एक विद्यालय में जाकर अश्लील हरकत करते हुए छात्राओं पर फब्तियां कसी और झंडोत्तोलन के दौरान व्यवधान डालने की कोशिश की. शहर स्थित गौतम बुद्ध इंटर स्कूल में झंडा फहराने की तैयारी चल रही थी. उसी दौरान एक टेंपो पर सवार तीन शराबियों की हरकत से अचानक अफरा-तफरी मच गयी. नशेड़ी युवकों की बेजा हरकतों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में भगदड़ मच गयी. सूचना पाते ही नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और उपद्रव मचा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया. तीनों शराब के नशे में धुत थे. पकड़े गये युवकों में शहर के टेनी बिगहा मोहल्ला का निवासी राकेश कुमार
, मखदुमपुर के धराउत गांव का चंदन कुमार और और पटना जिले के कादिरगंज थाना अंतर्गत पोखरा पर का निवासी प्रद्युमन कुमार शामिल है. इस संबंध में विद्यालय के हेडमास्टर शिवशंकर भगत के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवकों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. बुधवार को उक्त युवकों को जेल भेजा गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि विद्यालय में पूर्वाह्न 9:15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी हो रही थी. छात्र-छात्राएं और विद्यालय के कर्मी
झंडोत्तोलन के कार्य में जुटे हुए थे उसी दौरान एक टेंपो पर सवार तीन युवक तेज आवाज के साथ गाना बजाते स्कूल परिसर में घुसे और विद्यालय प्रांगण में तेज हॉर्न और गाने के साथ टेंपो से कई चक्कर लगाये. इसके बाद टेंपो रोक कर तीनों उतरे और वहां मौजूद छात्र-छात्राओं की ओर इशारा करते हुए फब्तियां कसने लगे. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अश्लील हरकत करने से रोकने पर नशेड़ियों ने गाली-ग्लौज की और अभद्र व्यवहार करते रहा. ऐसी हालत में छात्र-छात्रा इधर-उधर भागने लगे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और तीनों को गिरफ्तार किया. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एस के शाही ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवकों का मेडिकल कराया गया.
नशे में धुत युवकों ने एचएम को दी धमकी
जब पुलिस विद्यालय प्रांगण में पहुंच उक्त तीनों युवकों को गिरफ्तार किया तो नशे में धुत युवकों ने विद्यालय के हेडमास्टर को धमकी दी. नशेड़ियों ने धमकी देते हुए कहा कि जेल
से छूटने के बाद तुम सबको
बता दूंगा. पकड़े गये तीनों युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें