जहानाबाद : बुधवार की रात अप गंगा -दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन के एक स्लीपर बोगी में सवार एक यात्री का ट्रॉली बैग चुराकर भाग रहे एक चोर को यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. ट्रेन के जहानाबाद पहुंचने पर यात्रियों ने चोर को रेल पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चोर संजू यादव दानापुर (पटना ) का निवासी है.
बताया गया है कि धनबाद निवासी शिववचन सिंह नामक यात्री गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में पटना में सवार हुए थे. उन्हें धनबाद जाना था. पटना से ट्रेन खुलने के बाद उक्त चोर सीट के नीचे रखे उनकी ट्रॉली को चुरा कर भाग रहा था. जिसे रंगे हाथ यात्रियों ने पकड़ लिया. ट्रेन में ही उसकी लोगों ने पिटाई कर दी. जब ट्रेन जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब चोर को लोगों को रेल थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया.