17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनिंग स्कूल में शिफ्ट नहीं होगा

आश्चर्य . स्वास्थ्य विभाग अस्पताल को शिफ्ट करने की तैयारी में था जर्जर भवन में चल रहा सदर अस्पताल छत से प्लास्टर टूट कर कई बार गिर चुका है जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल परिसर में बने जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल एवं छात्रावास में सदर अस्पताल को शिफ्ट करने की कवायद में जुटे स्वास्थ्य विभाग को […]

आश्चर्य . स्वास्थ्य विभाग अस्पताल को शिफ्ट करने की तैयारी में था

जर्जर भवन में चल रहा सदर अस्पताल
छत से प्लास्टर टूट कर कई बार गिर चुका है
जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल परिसर में बने जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल एवं छात्रावास में सदर अस्पताल को शिफ्ट करने की कवायद में जुटे स्वास्थ्य विभाग को निराशा हाथ लगने वाली है. हालांकि अब तक इस संबंध में कोई विभागीय पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत सदर अस्पताल परिसर में जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल एवं छात्रावास का निर्माण कराया गया है. सरकार के सात निश्चय योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए अनुमंडल स्तर पर जीएनएम स्कूल खोला जाना है. ऐसे में जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल के भवन में अस्पताल का संचालन कराना संभव प्रतीत नहीं होता है.
सरकार द्वारा ट्रेनिंग स्कूल एवं छात्रावास की स्थापना जीएनएम की ट्रेनिंग देने के लिए करायी गयी है. विदित हो कि अस्पताल प्रशासन द्वारा जर्जर भवन में संचालित सदर अस्पताल को जीएनएम स्कूल के लिए बने नये भवन में शिफ्ट करने की कवायद की जा रही थी. हालांकि नये भवन के हैंड ओवर नहीं होने के कारण अस्पताल शिफ्ट नहीं हो सका. इसके लिए सिविल सर्जन द्वारा अस्पताल उपाधीक्षक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी, जिसे नये भवन को संवेदक से हैंड ओवर लेने को कहा गया था. 13 जून, 1981 को तत्कालीन मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह द्वारा सदर अस्पताल भवन का उद्घाटन किया गया था. भवन काफी पुराना हो जाने के कारण जर्जर हो गया है. विशेष कर सदर अस्पताल का पूर्वी हिस्सा काफी जर्जर है. इस हिस्से की छत से प्लास्टर टूट कर कई बार गिर चुका है. गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. मरम्मत कराये जाने के बाद भी छत का प्लास्टर टूटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. सदर अस्पताल का पोर्टिको टूट कर ध्वस्त हो चुका है. वहीं कोरिडोर से लेकर कई स्थानों पर छत का प्लास्टर व छज्जा टूट चुका है. जर्जर भवन को देखते हुए भी सदर अस्पताल को जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल के लिए बने नये भवन में शिफ्ट करने की कवायद की जा रही थी.
वार्ड सहित कई विभाग होने थे शिफ्ट : सदर अस्पताल में संचालित कई वार्ड व विभाग को नये भवन में शिफ्ट किये जाने की योजना थी. सदर अस्पताल का लेबर रूम,उससे संबंधित वार्ड, सामान्य महिला और पुरुष वार्ड, सिजेरियन व बंध्याकरण ओटी, टीकाकरण कक्ष,पीएनटी विभाग को नये भवन में शिफ्ट करने की योजना थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
सरकार के सात निश्चय योजना के तहत जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल एवं छात्रावास का निर्माण हुआ है. नये भवन में अस्पताल को शिफ्ट करने की योजना है. हालांकि नये भवन में अस्पताल शिफ्ट होगा या नहीं, इस संबंध में विभाग का कोई पत्र अब तक प्राप्त नहीं हुआ है.
डाॅ बीके झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें