प्रदर्शन. रालोसपा युवा मोरचा ने गिरती कानून व्यवस्था पर जतायी चिंता
Advertisement
करुणा की वापसी को लेकर आक्रोश मार्च
प्रदर्शन. रालोसपा युवा मोरचा ने गिरती कानून व्यवस्था पर जतायी चिंता जहानाबाद : शहर में गिरते कानून व्यवस्था व अपहृत युवती करुणा की सकुशल रिहाई को मांग को लेकर सोमवार को जिले के राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी युवा मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ता ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला .युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष अभिनाश कुमार के नेतृत्व […]
जहानाबाद : शहर में गिरते कानून व्यवस्था व अपहृत युवती करुणा की सकुशल रिहाई को मांग को लेकर सोमवार को जिले के राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी युवा मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ता ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला .युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष अभिनाश कुमार के नेतृत्व में निकाले गये आक्रोश मार्च अरवल मोड़ से निकलकर पीजी रोड होते हुए समाहरणालय तक गयी. आक्रोश मार्च में शामिल लोग एक माह पूर्व अपहृत लड़की करुणा की सकुशल रिहाई की मांग प्रशासन से कर रहे थे.
प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि युवती के बरामदगी को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है. पुलिस के सक्रिय नहीं होने के कारण उक्त लड़की का कुछ अता-पता अभी तक नहीं चल पाया है. लड़की के परिवार वाले अनहोनी के आशंका से सशंकित है. लड़की के परिवार जब जिला प्रशासन के पास न्याय की गुहार लेकर जाते हैं तो उन्हें अपमानित किया जाता है तथा उनके शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जाता है. पार्टी कार्यकर्ता ने पुलिस के उदासी रवैया को देखते हुए एसआइटी का गठन कर मामले की जांच कराने की मांग की है. साथ ही उदासीन पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पिछले महीने में मखदुमपुर प्रखंड के गाजीपुर के निवासी अरुण कुमार की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस आज तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आमरण अनशन किया जायेगा. आक्रोश मार्च में जिलाध्यक्ष गोपाल शरण सिंह, अरविंद कुमार, भोला शर्मा, धीरज शर्मा, संगीता कुमारी, अनुभा सिंहा, भूषण कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement