17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी का विरोध करने पर पिता-पुत्र को किया जख्मी

मां के साथ की अश्लील हरकत, कपड़े फाड़े जहानाबाद : शहर का जाफरगंज टेंपो स्टैंड असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. इस स्थान पर मनचले कुछ युवकों के गिरोह की अश्लील हरकतों से लोग आजिज हो गये हैं. खासकर स्कूल-कॉलेज जानेवाली छात्राएं परेशान रहती हैं. मंगलवार की सुबह एक महिला के साथ अश्लील हरकत […]

मां के साथ की अश्लील हरकत, कपड़े फाड़े

जहानाबाद : शहर का जाफरगंज टेंपो स्टैंड असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. इस स्थान पर मनचले कुछ युवकों के गिरोह की अश्लील हरकतों से लोग आजिज हो गये हैं. खासकर स्कूल-कॉलेज जानेवाली छात्राएं परेशान रहती हैं. मंगलवार की सुबह एक महिला के साथ अश्लील हरकत किये जाने का विरोध करने पर उनके पति एवं पुत्र को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया गया. महिला के कपड़े फाड़ दिये गये. इस घटना के संबंध में धनगावां मुहल्ला निवासी युवक संजय पासवान ने पुलिस को सूचना दी है. उसका कहना है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे वह अपने पिता रामजतन पासवान और अपनी मां के साथ ठेले पर कद्दू लेकर बाजार में बेचने जा रहा था.
जब वे लोग टेंपो स्टैंड से गुजर रहे थे, उसी दौरान चार मनचले युवकों का गिरोह उसकी मां के साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर चारों संजय के साथ उलझ गये और लोहे के रॉड एवं बेल्ट से मारपीट कर घायल कर दिया. जब उसके माता-पिता बचाने के लिए आये,तो असामाजिक तत्वों ने उसके पिता के साथ भी मारपीट की और उसकी मां के कपड़े फाड़ दिये. युवक का कहना है कि अश्लील हरकत करने वाले एक युवक को वह पहचानता है. तीन अन्य को देखकर पहचान जायेगा. लोगों ने जाफरगंज बाबा दास कुटिया के समीप नदी किनारे टेंपो स्टैंड के पास पुलिस की चौकसी तेज करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें