सोनो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीते 12 मई को ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत पथों का किये गये कार्यारंभ को लेकर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शनिवार को सोनो मध्य विद्यालय के मैदान में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, विशिष्ट अतिथि विज्ञान, प्रावैद्यिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह, जमुई विधान सभा की विधायक श्रेयसी सिंह, एमएलसी अजय कुमार सिंह, योजना आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख शीला देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इससे पूर्व ग्रामीण विकास कार्य विभाग के मुख्य अभियंता भागलपुर चंद्रशेखर आजाद, अधीक्षण अभियंता कार्य अंचल मुंगेर चंद्रहास कुमार व कार्यपालक अभियंता झाझा गोपाल कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत बुके, चादर और पौधा देकर किया. वहीं स्कूल की बच्चियां बिहार गीत और आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं ने स्वागत गान पर नृत्य कर लोगों से तालियां बटोरी. मंत्री द्वारा रिमोट से पंडाल में लगे 93 सड़कों के शीला पट्ट से पर्दा हटाया. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि चकाई विधान सभा में 93 सड़कों के सुदृढ़ीकरण व निर्माण की स्वीकृति के बाद पुनः 56 सड़कों को बनवाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस तरह इस विधान सभा क्षेत्र में अगले वित्तीय वर्ष तक 149 सड़कें बनेगी. 438 करोड़ की लागत से 407 किलोमीटर सड़क बनाने सहित तमाम विकास कार्य करने के पीछे मनसा है कि राज्य का सबसे अंतिम विधान सभा क्षेत्र विकास में नंबर एक बने. इसके लिए आपके क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री सुमित सिंह दिन रात लगे हुए है. पहले महज 8 हजार किलोमीटर की ग्रामीण सड़कें थी, जबकि अभी बिहार में 1 लाख 18 हजार किलोमीटर सड़क बनायी गयी.
उन्होंने कहा कि आज बिहार सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य है. नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व में विकास दर 2.5 से बढ़कर 10 प्रतिशत हुआ है. यहां प्रति व्यक्ति आय 7 हजार से बढ़कर 66 हजार हो गया है, जबकि अगले पांच वर्षों में 1 लाख आय का लक्ष्य है. 25 हजार के बजट वाले बिहार को नीतीश कुमार ने 3 लाख 18 हजार का बजट दिया. अभी 3 लाख करोड़ के एमईयू पर हस्ताक्षर हुआ है. यानी अगला पंच वर्षीय सत्र में बिहार आर्थिक छलांग लगाकर और अधिक समृद्ध होगा. पहले जहां 22 प्रतिशत घरों में बिजली थी अब लगभग शत प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन है. विद्युत की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में भी 20 घंटे से अधिक है. बीस वर्ष पूर्व नक्सलवाद, अपराध, जातीय उन्माद, धार्मिक उन्माद से घिरा बिहार आज इन सबसे परे है. शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, कृषि सभी क्षेत्र में गुणात्मक विकास हुआ है. हमारे नेता जाति धर्म नहीं बल्कि विकास की बात करते है. उन्होंने स्थानीय निर्दलीय विधायक सुमित सिंह की तारीफ करते हुए कहे कि संकट के समय से लेकर अब तक इन्होंने सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहे. उन्होंने सोनो चौक पर जाम से मुक्ति हेतु चौक से पुल तक के बायपास रोड के चौड़ीकरण की घोषणा भी किए. जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि राकेश सिंह ने मंच का संचालन किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ.हमारी सरकार बोलती नहीं काम करती है : सुमित सिंह
चकाई विस में 5 सौ से अधिक आहर, सड़क, पोखर व अन्य योजनाओं को धरातल पर लाया गया. अभी ग्रामीण क्षेत्र की 93 सड़कों का कार्यारंभ हुआ जबकि कम से कम 93 सड़कों की और मांग है. भले ही हमारे क्षेत्र में चिरागी और बेचिरागी गांव के कारण थोड़ी परेशानी सड़क निर्माण में होती है फिर भी हम सभी गांव तक पथ पहुंचाने में लगे हुए है. हमारी सरकार बोलती नहीं बल्कि काम करके दिखाती है. बरनार कौजवे के टूटते ही नीतीश कुमार यहां पहुंचे और वैकल्पिक व्यवस्था के बाद अब बड़े पुल को भी बनवा रहे है. बरनार जलाशय का काम भी जल्द शुरू होगा.अब ग्रामीण सड़कें भी पीडब्ल्यूडी जैसी मजबूत होगी : श्रेयसी सिंह
जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चकाई विधान सभा को और भी संवारना चाहते है. जमुई जिला को 168 करोड़ की योजना मिली. अब जो भी ग्रामीण सड़कें बनेगी वह भी पीडब्ल्यूडी जैसी मजबूत होगी. भारी वाहन चलने से अब ये सड़कें नहीं टूटेगी. विभाग द्वारा सड़कों के मेंटेनेंस को लेकर त्रुटि नहीं होने दी जायेगी. एनडीए सरकार में बिहार तेजी से विकास कर रहा है.चकाई विस बड़ा है, यहां और अधिक विकास की जरूरत : अजय सिंह
बिहार विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है इसलिए विपक्षी पार्टी का होने के बावजूद कार्यक्रम में आया हूं. विकास के मामले में हम सहयोगात्मक रुख रखते है. चकाई विधान सभा का क्षेत्रफल बड़ा है. यह पहाड़ी क्षेत्र नक्सल से जूझता रहा था. इन परिस्थितियों में यहां और अधिक विकास की जरूरत है. इस क्षेत्र में वन विभाग की भी अड़चनें सड़क निर्माण में होती है, उस पर ध्यान देने की जरूरत है. यहां अभी भी कई समस्याएं है. विपक्ष में होने के कारण लोगों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है. –ये थे उपस्थित
ग्रामीण कार्य विभाग के भागलपुर के मुख्य अभियंता चंद्रशेखर आजाद, मुंगेर कार्य अंचल के अधीक्षण अभियंता चंद्रहास कुमार, झाझा के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार, योजना आयोग के महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल यादव, प्रखंड प्रमुख शीला देवी, बीपीआरओ उपेंद्र कुमार वर्मा सहित दर्जनों गणमान्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है