13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात भर पदाधिकारियों की होती रही बैठक, कोरोना जंग को लेकर बनती रही योजना

सोनो : बीते शनिवार को सोनो निवासी एक बीमार युवक के संदिग्ध मौत की खबर मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया. कोरोना संक्रमण से मौत की आशंका पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आनन-फानन में हरकत में आये. जिला से स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच को लेकर भेजकर स्वैब का […]

सोनो : बीते शनिवार को सोनो निवासी एक बीमार युवक के संदिग्ध मौत की खबर मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया. कोरोना संक्रमण से मौत की आशंका पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आनन-फानन में हरकत में आये. जिला से स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच को लेकर भेजकर स्वैब का नमूना लिया गया. इसके बाद जिला पदाधिकारी ने एहतियातन अहम कदम उठाते हुए प्रखंड मुख्यालय सोनो को सील करने और मृतक के घर वाले सहित दफन में शामिल लोगों को आइसोलेशन सेंटर पर क्वारन्टीन करने का आदेश दिया.

जिसे स्थानीय प्रशासन के द्वारा क्रियान्वित किया गया. झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, बीडीओ रविजी, सीओ अनिल कुमार चौबे व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ शशि भूषण चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में जिला से आये वरीय चिकित्सा पदाधिकारी के साथ देर रात्रि तक बैठक कर योजना बनाते रहे. एसडीपीओ ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सोनो को सील कर हर घर के लोगों की स्क्रीनिंग और जांच की योजना बनाई गई थी. साथ ही मृतक के साथ बीते डेढ़ दो माह से संपर्क में आए तमाम लोगों की सूची बनाकर उन सबों की जांच की जाती.

लेकिन राहत की बात है कि रिपोर्ट निगेटिव आया है. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक तत्परता के तहत एहतियात के लिए रविवार सुबह से ही थाना क्षेत्र के सभी सड़कों को बेरिकेट कर लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई थी. रविवार सुबह से ही स्वास्थ्य कर्मियों की टीम सोनो के विभिन्न मुहल्ला में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया था जिसमें घर में रह रहे सदस्यों के स्वास्थ्य की स्थिति, उम्र और ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जा रही थी. लेकिन मरीज का रिपोर्ट निगवेटिव आते ही कर्मियों ने राहत की सांस लिया. कोरोना संकट पर प्रशासनिक मुस्तैदी को देख लोगों ने प्रशासन के कार्य की प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें