22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुल से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

दुकान का सामान लाने निकला था, नहीं लौटा घर

बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटौना रेलवे लोहा पुल के पिलर संख्या 4-3 के बीच व पोल संख्या 391/1 व 390/30 के बीच पुल की रेलिंग से 30 फिट नीचे लटका हुआ एक युवक का शव को मलयपुर पुलिस ने बरामद किया. मृतक युवक के गले में मोटी प्लास्टिक की नयी रस्सी से फंदा लगा हुआ था. वहीं मृतक के दाहिने और बाएं हाथ की कलाई पर जख्म के निशान हैं. वहीं पुल पर से तलाशी के दौरान पुलिस ने एक झोला, मृतक का चप्पल एवं सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल, एक रुमाल और कुछ पैसे बरामद किये हैं. मृतक युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडो बिशनपुर निवासी दिलीप कुमार पासवान, पिता राजेंद्र पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण नदी की ओर शौच करने गये थे. वहीं पुल से लटकते शव को देखा. इसकी सूचना जमुई जीआरपी पुलिस व आरपीएफ को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीं घटनास्थल मलयपुर थाना क्षेत्र में होने के कारण आरपीएफ ने इसकी सूचना मलयपुर थानाध्यक्ष दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआइ महेश सिंह, एएसआइ प्रेमरंजन राय भी मौके पर पहुंचे और पुल से लटके शव को नीचे उतारा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. मृतक युवक की बहन विंदु कुमारी ने बताया कि दिलीप गांव में ही दुकान चलाता था. मंगलवार की शाम दुकान का सामान लाने की बात कह पाड़ों बाजार गया था. उसने कहा कि देर शाम तक भैया घर वापस नहीं लौटे, तो मुझे भाभी ने फोन कर बताया कि भैया अभी तक घर नहीं आये हैं और फोन भी नहीं उठा रहे हैं. आसपास के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला सका. वहीं बुधवार की सुबह पुलिस ने फोन कर सूचना दी कि आपके भाई का शव मलयपुर थाना में है. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे मेरे भाई का एक खेत है. इसको लेकर बगल के गोतिया से विवाद चल रहा है. जमीन विवाद में ही मेरे भाई की हत्या की गयी है. सूत्र बताते हैं कि मृतक युवक साइकिल से बाजार सामान लाने गया था, लेकिन साइकिल घटनास्थल से बरामद नहीं हुई. हालांकि ये पुलिस अनुसंधान की विषय है. बताया जाता है कि मृतक युवक बहुत मिलनसार था. पांड़ों बाजार में चाय-नाश्ते की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. दुकान का सामान लाने के लिए घर से पांडो बाजार गया था. इसके बाद से घर नहीं लौटा. बुधवार की सुबह कटौना रेलवे लोहा पुल से लटका उसका शव बरामद किया गया. घटना के बाद उसकी पत्नी, बेटा व एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिला सभी दहाड़ मार कर रोने लगे, जिससे पूरे गांव के माहौल गमगीन हो गया. मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि पुल से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. सभी एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें