खुलासा. सुकमा की घटना दुहराने की थी योजना
Advertisement
नक्सली टारगेट में है पुलिस
खुलासा. सुकमा की घटना दुहराने की थी योजना दो नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में यह बात सामने आयी कि नक्सली सर्च अभियान में लगे सुरक्षा बलों को टारगेट बनाना चाह रही है नक्सली. सोनो : रविवार की सुबह चरकापत्थर थाना क्षेत्र के ठेल पत्थर के समीप सड़क पर विस्फोटक प्लांट करते दो नक्सलियों […]
दो नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में यह बात सामने आयी कि नक्सली सर्च अभियान में लगे सुरक्षा बलों को टारगेट बनाना चाह रही है नक्सली.
सोनो : रविवार की सुबह चरकापत्थर थाना क्षेत्र के ठेल पत्थर के समीप सड़क पर विस्फोटक प्लांट करते दो नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में यह बात सामने आयी कि नक्सली सर्च अभियान में लगे सुरक्षा बलों को टारगेट बनाना चाह रही है. नक्सलियों का इरादा था कि सुकमा जैसी घटना को यहां भी अंजाम देकर सुरक्षा बलों को अधिक से अधिक क्षति पहुंचाया जाय.दरअसल सुरक्षा से जुड़े खुफिया तंत्र को यह सूचना मिली थी
कि छतीसगढ़ इलाके से बड़े बड़े ओहदेदार नक्सली बिहार झारखण्ड के इसी सीमावर्ती जंगल में प्रवेश किया है.साथ ही खैरा के गिद्धेश्वर जंगल में पुलिस से मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के इसी चरकापत्थर इलाके में छिपने की भी सूचना पुलिस को मिली थी.इस सूचना पर जमुई एएसपी अभियान डीएन पाण्डेय के नेतृत्व में सीआरपीएफ व एसएसबी के जवान गत कई दिनों से इस क्षेत्र पर नजर रखते हुए सर्च अभियान चला रखा था.चरकापत्थर थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे सर्च अभियान से परेशान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग द्वारा सुरक्षा बलों को व्यापक क्षति पहुंचाने की योजना बनाने लगा.सुरक्षा बल कच्ची सड़क पर प्रायः पैदल ही चलना पसंद करते है. जबकि पक्की सड़को पर विस्फोटको की छानबीन कारके ही अपने वाहन आगे बढ़ाते है.लिहाजा नक्सलियों ने कच्ची सड़क पर विस्फोटक लगा कर सर्च अभियान में लगे सुरक्षा बलों के पैदल दस्ते को निशाना बनाना चाह रहा था.ताकि विस्फोट के बाद अस्थिर सुरक्षा बलों को छुपकर गोलियों का निशाना बनाया जा सके.तो क्या नक्सली यहां भी सुकमा की घटना दुहराना चाह रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement