28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बच्चों की मां ने की आत्महत्या

पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की घटना आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह को बताया जा रहा कारण महिला अपने पीछे तीन महीने की दुधमुंहे बच्चे सहित तीन वर्ष के लड़के को छोड़ गयी पीरीबाजार : बुधवार की संध्या थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक 27 वर्षीय दो बच्चों […]

पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की घटना

आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह को बताया जा रहा कारण
महिला अपने पीछे तीन महीने की दुधमुंहे बच्चे सहित तीन वर्ष के लड़के को छोड़ गयी
पीरीबाजार : बुधवार की संध्या थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक 27 वर्षीय दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका बरियारपुर गांव निवासी योगी मंडल की पुत्र आजाद मंडल पत्नी प्रीति कुमारी अपने पीछे तीन महीने की दुधमुंहे लड़के सहित एक तीन वर्षीय बेटे को छोड़ गयी है़
जानकारी के अनुसार मृतका का पति शराब व जुए के लत से सरोबोर था. इसके कारण परिवार की हालत दयनीय हो चुकी थी़ आये दिन इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चलते रहता था. जिससे तंग आकर बुधवार की देर शाम प्रीति ने आत्महत्या कर ली. मृतका अपने सास-ससुर से अलग एक कमरे के मकान में अपने पति के अलावा तीन वर्ष व तीन माह के साथ गुजर-बसर करती थी, हालांकि मृतका के पिता चानन थाना क्षेत्र के धनबह गांव निवासी दानों मंडल के लिखित बयान पर पूर्व में एक लाख रुपये दहेज के रूप में मांगे जाने के आरोप लगाते हुए मृतका के पति, ससुर, सास व ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया गया है
. सूत्रों के अनुसार मृतक की शादी 2011 में हिंदू रीति-रिवाज के तहत हुई थी. शादी के बाद आजाद मंडल दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. गत आठ माह पूर्व वह घर लौटा था तथा तभी से जुआ व शराब का लत लगने के कारण घर में बार-बार कलह होता रहता था़
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया है़ इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
रविकांत कुमार, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें