खैरा : प्रखंड के घनबेरिया स्थित गिद्धेश्वर नाथ पब्लिक स्कूल में शनिवार को छठा वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया.इस मौके पर बच्चे-बच्चियों ने अपने मनमोहक प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया.कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई.जिससे माहौल दैवीय हो गया.तत्पश्चात विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया जिसके बाद कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर लोग थम से गए.इस दौरान विद्यालय की छात्रा कुमारी पीहु,
शिवानी कुमारी, रश्मि कुमारी, आदि ने अपने प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया.इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर की.कार्यक्रम को विद्यालय प्राचार्य रतन सिंह ने संबोधित किया.मौके पर विद्यालय निदेशक बाल कृष्ण सिंह, उपनिदेशक राहुल कुमार,प्राचार्य रतन सिंह, शिक्षक निरंजन कुमार, शिव कुमार, राजीव कुमार, अरविंद वाजपेयी, शिक्षिका विनीता कुमारी, सिम्पी कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र व अभिभावक उपस्थित थे.