जमुई : बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में स्थानीय कचहरी चौक पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में धरना दिया.मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार लगातार गृह रक्षकों के साथ धोखाधड़ी कर रही है.
सरकार के इसी वादाखिलाफी के विरोध में सभी गृह रक्षक 15 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर रहेगे.अगर सरकार का यही रवैया रहा तो हमलोग 16 मार्च से सारा कामकाज बंद करके अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले जायेगें.इसके बाद भी अगर सरकार ने हमारी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया तो हमलोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगें.अब इतना कम मानदेय में हमलोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है और सरकार हमलोगों को लगातार झुठा दिलासा दे रही है.
जबतक सरकार उच्च न्यायालय के आदेश को लागू नहीं करेगी तब तक हमलोगों का आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा.इस अवसर पर सचिव कृष्ण कुमार दूबे,विनोद कुमार सिंह,शंकर चौधरी,रविशंकर कुमार,शंकर यादव,विश्वनाथ सिंह,रंजय राय,दिनेश यादव,जगदीश यादव सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.