सोनो : शराब तस्करी के लिए पुलिस की आंखों में धूल झोंकने हेतु माफिया द्वारा कई तरह का चतुराई भरा कार्य किया जा रहा है जिसमे इन दिनों वाहन में गुप्तखाना बनाना सर्वाधिक सुरक्षित माना जा रहा है. पहले तो ट्रक के फर्श के ऊपर अलग से फर्श बनाकर उसमें शराब की पेटियां छुपायी जाती थी परंतु अब पिकअप जैसे छोटे वाहन में भी यह नुस्खा अपनाया जाने लगा है.
मंगलवार की संध्या चौक जैसे भीड़ वाले जगह पर जब वाहन चालक पिकअप वाहन को छोड़कर भाग गया तब यह बात तो पुलिस को समझ में आ गयी थी कि इसमें आपत्तिजनक सामान है परंतु जब वाहन को देखा गया तो प्रथम दृष्टया यह बिलकुल खाली था परंतु थानाध्यक्ष को यकीन था कि इसमें शराब है लिहाजा थाना लाकर जब इसके फर्श की जांच की गयी तब मामला स्पष्ट हो गया. फर्श के नीचे बने गुप्तखाना में शराब की पेटियां भरी पड़ी थी. इससे पूर्व भी थानाध्यक्ष द्वारा ऐसे गुप्तखाना बनाकर शराब की बड़ी खेप ले जाते दो ट्रक को पकड़ा जा चुका था. यानि अब वाहनों के फर्श में गुप्तखाना बनाकर शराब की तस्करी माफिया के लिए सुरक्षित नही रह गया है.