जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार सोमवार को सातवें दिन जिले के 22 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा का आयोजन किया गया.परीक्षा के दौरान अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर कदाचार के आरोप में 4 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 1:45 से संध्या 5 बजे तक किया गया.
प्रथम पाली में कृषि विज्ञान व संगीत और द्वितीय पाली में व्यापार अध्ययन की परीक्षा ली गयी.उन्होंने बताया कि राज्य संपोषित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय जमुई में प्रथम पाली में 404 और द्वितीय पाली में 374,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में 225 और द्वितीय पाली में 197,सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय जमुई में प्रथम पाली में 122 व द्वितीय पाली में 242,कृत्यानंद उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलयपुर में प्रथम पाली में 35 तथा द्वितीय पाली में 96,शुक्रदास यादव राजकीय मेमोरियल उच्च विद्यालय बरहट में प्रथम पाली में 62 और द्वितीय पाली में 42 छात्र उपस्थित पाये गये.परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डा.कौशल किशोर,डीडीसी सतीश कुमार शर्मा,एसडीओ सुरेश प्रसाद दिखे.