23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक

आठ गश्ती दल व 6 उड़नदस्ता टीम रहेंगे तैनात जमुई : 14 फरवरी से प्रारंभ होने वाले इंटर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में अधिकारियों व वीक्षकों की बैठक हुई.मौके पर उपस्थित अधिकारियों व वीक्षकों को निर्देश देते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि सभी केंद्र पर एक […]

आठ गश्ती दल व 6 उड़नदस्ता टीम रहेंगे तैनात

जमुई : 14 फरवरी से प्रारंभ होने वाले इंटर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में अधिकारियों व वीक्षकों की बैठक हुई.मौके पर उपस्थित अधिकारियों व वीक्षकों को निर्देश देते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि सभी केंद्र पर एक एक दंडाधिकारी और उनकी सहायता के लिए दो से तीन सहायक अधिकारी को तैनात किया जायेगा.कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु 8 गश्ती दल दंडाधिकारी व 6 उड़नदस्ता टीम को लगाया जायेगा.
सभी परीक्षा केंद्र पर 25 छात्र पर एक वीक्षक और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.पूरे परीक्षा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी और सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से परीक्षा प्रणाली पर नजर रखा जायेगा.परीक्षा केंद्र के भीतर वीक्षक और छात्र को मोबाईल,केलकुलेटर समेत विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रोनिक सामान लेकर जाने की इजाजत नहीं है.एसडीओ श्री प्रसाद ने बताया कि हर हाल में परीक्षा का संचालन कदाचार मुक्त तरीके से किया जायेगा और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें