घंटों विलंब से चल रही आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें
Advertisement
पंजाब मेल व तूफान एक्सप्रेस रद्द
घंटों विलंब से चल रही आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें झाझा : घना कोहरा व अत्यधिक ठंड के बीत जाने के बाबजूद पटना-हावड़ा मुख्य रेलखंड पर रेल परिचालन सामान्य नहीं हुआ है. प्रत्येक दिन दर्जनों लंबी दूरी की गाड़ियां घंटों विलंब से झाझा पहुंच रही हैं. इससे रेल यात्रियों को काफी जिल्लत झेलनी पड़ रही […]
झाझा : घना कोहरा व अत्यधिक ठंड के बीत जाने के बाबजूद पटना-हावड़ा मुख्य रेलखंड पर रेल परिचालन सामान्य नहीं हुआ है. प्रत्येक दिन दर्जनों लंबी दूरी की गाड़ियां घंटों विलंब से झाझा पहुंच रही हैं. इससे रेल यात्रियों को काफी जिल्लत झेलनी पड़ रही है. रेलवे बोर्ड ने रविवार को भी अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल गाड़ी संख्या 13006 डाउन व श्रीगंगा नगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13008 डाउन को रद्द कर दिया. लंबी दूरी की ट्रेन के रद्द होने से रेलयात्री काफी हलकान रहे. जबकि इलाहाबाद-हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन 12 घंटे, हरिद्वार-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12370 डाउन 18 घंटे,
नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12304 डाउन छह घंटे, अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस संख्या 13050डाउन चार घंटे, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या तीन घंटे, शनिवार की डाउन तूफान एक्सप्रेस 22 घंटे की देरी से झाझा स्टेशन पहुंच रही है. सियालदह अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12317 अप व कोलकाता-झांसी बेरकपुर एक्सप्रेसगाड़ी संख्या 11105 अप कोलकाता रेलमंडल द्वारा रीशिडयूल करते हुए क्रमशः दिन के 1:15 व 1:40 बजे कोलकाता स्टेशन से खुली. आधा दर्जन से अधिक ट्रेन के बिलंब रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक : इस बाबत स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा ने बताया कि पश्चिम से आनेवाली ट्रेन देरी से आ रही है. यही कारण है कि रेलवे परिचालन बाधित हो रहा है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement