31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दैता बांध हादसे ने अवैध बालू उत्खनन पर रोक की खोली पोल

क्राइम मीटिंग में एसपी ने जिले के डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों काे अवैध बालू तस्करी पर रोक लगाने के दिये थे निर्देश लखीसराय : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के दैता बांध स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर बालू लदे ट्रैक्टर के डाला फंस जाने से उसके ट्रेन से टकराने की घटना ने जिले में अवैध बालू तस्करी के […]

क्राइम मीटिंग में एसपी ने जिले के डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों काे अवैध बालू तस्करी पर रोक लगाने के दिये थे निर्देश
लखीसराय : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के दैता बांध स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर बालू लदे ट्रैक्टर के डाला फंस जाने से उसके ट्रेन से टकराने की घटना ने जिले में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस बल के कारगर अभियान की पोल खोलकर रख दी है़ जिला पुलिस के पदाधिकारी चाहे इस दिशा में लाख दावे पेश कर ले लेकिन बालू माफिया उनके दावे की पोल खोलते ही रहते हैं. जिले में पड़ने वाली किऊल नदी से अनाधिकृत रूप से बालू का उठाव कर उसे विभिन्न मार्गों से तस्करी कर सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये का चूना लगाने में लगे हुए हैं.
इन सब बातों को जानने के बावजूद जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी सिर्फ इस पर कारगर रोक लगाने की बात कह अपने कार्यों की इतिश्री करने में लगे हैं. जब भी इस दिशा में आवाज उठती है या अखबारों में खबर छपती है तो पदाधिकारी कुछ ट्रकों व ट्रैक्टरों को पकड़ इस दिशा में कार्य करने को दर्शाते हैं. उसके बाद फिर इस दिशा में कोई बात करने तक को तैयार नहीं होता है़ विगत जनवरी महीने में एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुए क्राइम मीटिंग में बालू तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसपी अशोक कुमार ने जिले में पदस्थापित डीएसपी स्तर के प्रत्येक पदाधिकारी के नेतृत्व में सप्ताह में दो दिन इसके खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया, लेकिन उस निर्देश पर अभी तक अमल होता नहीं दिखाई दे रहा है़ शुक्रवार को दैता बांध पर हादसे की खबर लेने पहुंची प्रभात खबर टोली ने ट्रेन की टक्कर से रेलवे लाइन के बगल में पड़ा ट्रैक्टर का डाला बालू से भरा था़ वहीं दैता बांध अनाधिकृत रेलवे क्राॅसिंग से एनएच 80 की ओर जाने वाली सड़क के किनारे कई जगहों पर बालू के टीले लगे हुए थे़ आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलते के बाद से सुबह तक इस मार्ग से सैकड़ों की संख्या में बालू लदे ट्रैक्टर का आना-जाना लगा रहता है़ गांव वालों की मानें तो रात में एक साथ 15 से 20 ट्रैक्टर के चलने से इस मार्ग पर दिवाली के समय में लगने वाले बिजली के झालर सा नजारा दिखाई पड़ता है़ गांव वालों के अनुसार इस मार्ग पर दिन में अब काफी कम संख्या में ट्रैक्टरों का आवागमन होता है़
दैता बांध पर रेलवे क्राॅसिंग बनाने की लगातार उठती रही है मांग : लखीसराय. दैता बांध पर ग्रामीणों द्वारा लगातार रेलवे क्राॅसिंग के निर्माण की मांग उठती रही लेकिन इस दिशा में कभी कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. हालांकि रेलवे द्वारा कई बार इस क्राॅसिंग को बंद करने के लिए कदम उठाये गये लेकिन प्रत्येक बार ग्रामीणों ने रेलवे के उस कदम का विरोध किया़ वर्ष 2015 जून महीने में रेलवे द्वारा इसके दोनों ओर गड्ढा किया गया तथा लोहे की पाइप लगायी गयी लेकिन इस दिशा से आवागमन करने वालों ने उसे हटाकर पुन: आवागमन चालू कर दिया़
एनएच 80 से जलप्पा स्थान जाने के प्रमुख मार्ग में पड़ता है दैता बांध : लखीसराय. सूर्यगढ़ा के बीच एनएच 80 से दैता बांध को पार कर जलप्पा स्थान जाते हैं लोग. इस दिशा से प्रतिदिन बालू लदे वाहनों के अलावे विभिन्न प्रकार के सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. वहीं चानन प्रखंड से सूर्यगढ़ा व मुंगेर जाने के लिए भी लोग इस मार्ग का प्रयोग करते हैं.
रेलवे ओवर ब्रिज के लिए भी कई बार भेजा गया प्रस्ताव : इस संबंध में जमालपुर के सहायक अभियंता लाइन हेमंत कुमार ने बताया कि दैता बांध पर रेल ओवर ब्रिज बनाने के लिए उनके विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक से लेकर बिहार सरकार के प्रधान सचिव को कई बार प्रस्ताव भेजा गया़
उन्होंने कहा कि रेलवे और बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारी इस दिशा में सामंजस्य बनाकर इस दिशा में कार्य करें तभी दैता बांध की समस्या का समाधान हो सकता है़ उन्होंने बताया कि जमालपुर-किऊल रेल मार्ग पर दैता बांध 396/12 ही एक ऐसा अनधिकृत रेलवे क्राॅसिंग है जहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है़ इसके अलावे कजरा व उरैन के बीच एक 384/08 किलोमीटर पर एक अनधिकृत रेलवे क्राॅसिंग है. राजपुर में अनधिकृत रेलवे क्राॅसिंग की जगह सब-वे रास्ता बना दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें