24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-अमृतृसर एक्सप्रेस से 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद

जमुई रेलवे स्टेशन पर की गयी छापेमारी बरहट(जमुई) : दानापुर मंडल अंतर्गत जमुई रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफाॅर्म पर बुधवार मध्य रात्रि को जीआरपी प्रभारी भगवान प्रसाद सिंह ने छापेमारी कर हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12049 के एक बाेगी से एक बैग में रहे 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया. जीआरपी प्रभारी श्री सिंह ने बताया […]

जमुई रेलवे स्टेशन पर की गयी छापेमारी

बरहट(जमुई) : दानापुर मंडल अंतर्गत जमुई रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफाॅर्म पर बुधवार मध्य रात्रि को जीआरपी प्रभारी भगवान प्रसाद सिंह ने छापेमारी कर हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12049 के एक बाेगी से एक बैग में रहे 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया. जीआरपी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि जमुई स्टेशन पर शराबबंदी को लेकर लगातार छापेमारी चलाया जाता है.
बुधवार की रात्रि भी स्टेशन सहित सभी आने-जाने वाले रेलगाड़ी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. रात्रि में हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस अप प्लेटफाॅर्म पर लगते ही पदाधिकारी जीआरपी के साथ बाॅगी में तलाशी लेने लगे तभी एक काले रंग का बैग सीट पर रखा हुआ दिखा. उसे कब्जे में लिया तो देखा कि उक्त बैग में अर्धनिर्मित पिस्टल है. बैग को अपने कब्जे में लेने
हावड़ा-अमृतृसर एक्सप्रेस…
के बाद पूरे बोगी की तलाशी ली गयी लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने आगे बताया कि बैग से पिस्टल बाहर निकाल कर गिनती करवाया गया तो कुल 20 अर्धनिर्मित पिस्टल थे. श्री सिंह ने बताया कि उक्त पिस्टल प्लास्टिक में बांध कर एक काला रंग के बैग में रखा हुआ था. जीआरपी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उक्त अर्द्धनिर्मित पिस्टल बंगाल से किसी खास सरगना के पास पहुंचाने को ले जाया जा रहा था. पुलिस रेल थाना कांड संख्या 140/16 दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.
बरामद अर्धनिर्मित पिस्टल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें