मंडल कारा जमुई में एसपी ने चलाया सर्च अभियान
Advertisement
मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद
मंडल कारा जमुई में एसपी ने चलाया सर्च अभियान जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकात के नेतृत्व में शनिवार दोपहर स्थानीय मंडल कारा में सर्च अभियान चलाया गया.करीब दो घंटा से अधिक समय तक चले छापेमारी अभियान में पुलिस कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है.छापेमारी में भूमि सुधार उप समाहर्ता सह प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी संजय […]
जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकात के नेतृत्व में शनिवार दोपहर स्थानीय मंडल कारा में सर्च अभियान चलाया गया.करीब दो घंटा से अधिक समय तक चले छापेमारी अभियान में पुलिस कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है.छापेमारी में भूमि सुधार उप समाहर्ता सह प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, एसडीपीओ नेशार अहमद शाह, उप काराधीक्षक राजकिशोर सिंह, जमुई थानाध्यक्ष संजीव कुमार के अलावे पुलिस बल के दर्जनों जवान मौजूद थे.इस दौरान जेल के सभी सात पुरुष वार्ड और एक महिला वार्ड की भी जांच की गयी.
जांच के दौरान मोबाईल, एक चार्जर और एक डायरी सहित अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है.इसकी पुष्टि करते हुए काराधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कई राज्यों में जेल से कैदियों के भागने की घटना घटित होने के उपरांत सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सर्च अभियान चलाया गया था.सूत्रों की मानें तो सभी अधिकारी अलग अलग खेमा में बंट कर अलग अलग वार्डों में छापेमारी कर रहे थे. छापेमारी को लेकर जेल परिसर पुलिस जवानों से भरा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement