शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है और शिक्षकों के सामंजन को छोड़ कर अन्य सभी कामों में काफी गड़बड़ी को लेकर शिक्षक संघ के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का िवरोध
शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है और शिक्षकों के सामंजन को छोड़ कर अन्य सभी कामों में काफी गड़बड़ी को लेकर शिक्षक संघ के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. जमुई : टीइटी /एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक सरकारी बस डिपो के प्रांगण में रविवार को जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा की […]
जमुई : टीइटी /एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक सरकारी बस डिपो के प्रांगण में रविवार को जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी तीन दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले एक दिवसीय धरना को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है और शिक्षकों के सामंजन को छोड़ कर अन्य सभी कार्यों में काफी गड़बड़ी की जा रही है. आज तक विभाग द्वारा सरकार के निर्देश के बावजूद भी
शिक्षकों के वरीयता को लागू नहीं किया गया है,जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है अगर शीघ्र ही इसे अक्षरश: लागू नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.जिला में आवंटन रहने के बावजूद भी शिक्षकों को वेतन ना देकर अधिकारियों द्वारा मानसिक रुप से शोषण किया जा रहा है.मौके पर संघ के अलीगंज प्रखंड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को सर्वसम्मति से जिला महासचिव मनोनित किया गया.इस दौरान शिक्षक नेता अमित विक्रम के अपने दल बल के साथ संघ में शामिल होने पर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर विकास चंद्र,राजेश कुमार, विश्वबंधु कुमार, दीपक कुमार, रविंद्र महतो, आशीष कुमार, उत्तम कुमार, रुपेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement