36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजतक नसीब नहीं हुई बिजली

गम्हरिया गांव. बिजली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सोनो प्रखंड के गम्हरिया गांव में ट्रांसफाॅर्मर व तार के लगने के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी बिजली नसीब नहीं हो सकी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर विद्युत सब स्टेशन सोनो पहुंच कर प्रदर्शन िकया. सोनो : गांव-गांव बिजली पहुंचाने […]

गम्हरिया गांव. बिजली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सोनो प्रखंड के गम्हरिया गांव में ट्रांसफाॅर्मर व तार के लगने के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी बिजली नसीब नहीं हो सकी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर विद्युत सब स्टेशन सोनो पहुंच कर प्रदर्शन िकया.
सोनो : गांव-गांव बिजली पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही सरकार के दावे कई जगहों पर पस्त होता दीखता है. लोहा पंचायत के गम्हरिया गांव के लोगों को ट्रांसफाॅर्मर व तार के लगने के दो वर्ष बाद भी बिजली नसीब नहीं हो सका. इस बात से नाराज दर्जनों ग्रामीण पंचायत के मुखिया जमादार सिंह के साथ सोमवार को विद्युत सब स्टेशन सोनो पहुंचकर प्रदर्शन किया साथ ही आवेदन द्वारा अपनी आपत्ति व मांग विभागीय पदाधिकारी को दिया. मुखिया प्रत्याशी जयप्रकाश यादव, वार्ड सदस्य राजकुमार यादव, बोधि यादव, बासुकी यादव, कालेश्वर यादव, महेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, मुकेश यादव,
आनंदी यादव सहित दर्जनों ग्रामीण का कहना है कि विभाग द्वारा गांव तक बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से लगभग दो वर्ष पूर्व ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत प्रोजेक्ट के बजाज इलेक्ट्रिकल लिमिटेड द्वारा गम्हरिया गांव तक विद्युत तार लाकर ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया गया. ग्रामीणों के घर मीटर लगाकर कनेक्शन भी दिया गया. इतना ही नही बल्ब जलाकर ग्रामीणों को यह दिखा भी दिया गया कि बिजली आपके गांव तक पहुंच चुंकी है.परंतु यह सब छलावा सिद्ध हुआ. दो वर्ष बाद भी बिजली नही मिल सकी.ग्रामीण बताते है कि अपने गांव तक। गए तार से बिजली ले जाने के प्रयास के तहत जब भी हरिहरपुर स्थित कनेक्शन प्वाइंट पर सप्लाई कराने का प्रयास करते है हरिहरपुर के ग्रामीण विभागीय कर्मियों के सह पर कनेक्शन नहीं करने देते है. वे लोग अपने गांव होकर बिजली जाने देने पर विरोध करते है जिस कारण एक दिन के उपरांत आजतक गांव में बिजली नही आ सकी. ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी से बिजली सप्लाई के लिए गुहार लगाया है.
गांव में दो साल पूर्व ही लगे थे ट्रांसफाॅर्मर व तार
विद्युत कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते ग्रामीण.
कहते हैं कनीय विद्युत अभियंता
विद्युत सब स्टेशन सोनो में कार्यरत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता हरेंद्र सिंह ने पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रोजेक्ट द्वारा जो विद्युत तार हरिहरपुर से गम्हरिया ले जाया गया है वह काफी नीचे है. हरिहरपुर के किसान चिंतित है कि यदि इस तार से विद्युत प्रवाहित होगी तब किसानों को झुकी हुई तार की चपेट में आने का खतरा हमेशा बना रहेगा. इसलिए हरिहरपुर के लोग इसका विरोध कर रहे है. उन्होंने अन्य कई कमी को बताते हुए कहा कि प्रोजेक्ट को कार्य सुरक्षित तरीके से पूरी तरह पूर्ण करने के बाद ही विभाग को सौंपना चाहिए.
कहते हैं प्रोजेक्ट के कनीय अभियंता
इधर बजाज इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के प्रोजेक्ट कनीय अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि पूर्व से ही उस क्षेत्र में ग्यारह हजार वाला विद्युत तार गुजरा हुआ है. नियम के तहत उस तार के नीचे से ही कनेक्शन विद्युत तार जा सकता है जिसके तहत गम्हरिया तक के तार को ले जाया गया. उन्होंने माना कि गुजरे इस तार की ऊंचाई और ज्यादा होनी चाहिए थी. इसको लेकर उन्होंने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से बात कर ग्यारह हजार वाले तार की ऊंचाई बढ़ाने को भी कहा ताकि गम्हरिया तक के कनेक्शन तार की भी ऊंचाई बढ़ाया जा सके परंतु उनकी ओर से उदासीनता दिखायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें