झाझा : बेटी को भगा ले जाने व प्रेम विवाह कर लेने से क्षुब्ध पिता ने लड़के के घर में घुसकर उनकी मां को अर्धनग्न कर छेड़खानी की. घटना थाना क्षेत्र के बेजला गांव की है. इस बाबत पीड़िता ने थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया िक बीते मंलवार की संध्या वह अपने घर में अकेली थी व खाना बनाने की तैयारी कर रही थी.
तभी गांव के ही सुरेंद्र यादव व उनकी पत्नी बबिता देवी घर में घुस गयी व भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी. मना किया तो सुरेंद्र यादव उन्हें अर्धनग्न कर छेड़खानी करने लगा. बोला कि तुम्हारा बेटा मेरी बेटी को भगा ले गया व प्रेम विवाह कर लिया. आज वह उनसे इसका बदला लेगा. वह रोने-गिड़गिड़ाने लगी तो घर के अंदर ही उन्हें जमीन पर घसीटने लगा. जाते-जाते दोनों ने धमकी दी कि जिस दिन तुम्हारा पति व बेटा घर आयेगा काट कर फेंक देंगे. घटना से वह बुरी तरह दहशत में जी रही है. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि मामला को ले प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.