सड़क निर्माण के लिए पइन से निकाली गयी थी मिट्टी
Advertisement
जेसीबी से किये गये गड्ढे में डूबने से गयी बच्चियों की जान
सड़क निर्माण के लिए पइन से निकाली गयी थी मिट्टी जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के कुंदरी सनकुरहा पंचायत के रतनपुर महादलित टोला में सरदार मांझी की पुत्री सीमा कुमारी और जवाहर मांझी की पुत्री रुपा कुमारी की मौत जेसीबी द्वारा पइन में किये गये गड्ढे में डूबने के कारण ही हो गयी. मौके पर […]
जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के कुंदरी सनकुरहा पंचायत के रतनपुर महादलित टोला में सरदार मांझी की पुत्री सीमा कुमारी और जवाहर मांझी की पुत्री रुपा कुमारी की मौत जेसीबी द्वारा पइन में किये गये गड्ढे में डूबने के कारण ही हो गयी. मौके पर आक्रोश व्यक्त करते हुए समाजसेवी शिवकुमार सिंह,सरयुग यादव,पप्पु सिंह,राजेंद्र सिंह,पंकज कुमार,लाली सिंह,नरेश पासवान आदि ने बताया कि
अगर जेसीबी के द्वारा पइन में इतना अधिक गड्ढा नहीं किया गया होता तो आज इन बच्चियों की डूबने से मौत नहीं होती. पूर्व में ही जेसीबी के माध्यम से सड़क निर्माण के लिए मिट्टी पईन से निकाला गया था और हमलोगों ने संवेदक से पइन से निकाली गयी मिट्टी को भर देने के लिए कहा था.लेकिन इसके द्वारा काम समाप्ति के पश्चात इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया,जिसके कारण यह घटना घटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement