जमुई : प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने अपनी 36 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय कचहरी चौक पर जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में धरना दिया.मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण राज्य में शिक्षा और शिक्षकों की स्थिति दैयनीय हो गयी है.
शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है और ऐसी स्थिति में गुणवतापूर्ण शिक्षा की बात कहना पहैली बन कर रह गयी है. जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव और संयुक्त सचिव मनोज यादव ने कहा कि संवर्द्धन प्राप्त शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतन भुगतान, के लिए शिक्षा विभाग के कर्मियों द्वारा राशि की मांग की जाती है.