शारदीय नवरात्र. जिले के दुर्गा मंदिरों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Advertisement
महाअष्टमी पर महिलाओं ने भरा खोंइछा
शारदीय नवरात्र. जिले के दुर्गा मंदिरों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी को सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने माता का खोंइछा भर कर अखंड सुहाग और सभी कष्टों से मुक्ति की कामना की. महागौरी के दर्शन करने के लिए सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी […]
शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी को सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने माता का खोंइछा भर कर अखंड सुहाग और सभी कष्टों से मुक्ति की कामना की. महागौरी के दर्शन करने के लिए सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
जमुई : रविवार को अहले सुबह से ही महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करके अपने तथा परिजनों की कुशलता की कामना के लिए आशीष मांगा. इस दौरान दुर्गा मंदिरों और सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. पूजा को लेकर मंदिर और पंडाल में पूजा समितियों द्वारा महिलाओं तथा पुरुषों की अलग अलग व्यवस्था की गयी थी. पूजा के दौरान पुलिस बल के जवानों के साथ साथ पूजा समिति के स्वयंसेवक भी मेला परिसर और मंदिर परिसर में सजग नजर आये.
वे महिला व पुरुष श्रद्धालुओं से पंक्तिबद्ध होकर पूजा अर्चना करने का आग्रह करते दिखे. क्षेत्र के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर टेलवा बाजार में रविवार अहले सुबह से ही दंडवत प्रणाम करने वाली महिला श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा. वैष्णवी दुर्गा सिमुलतला बाजार में भी मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, इधर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन मुश्तैद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement