चरकापत्थर थाना क्षेत्र के दुधनिया गांव की घटना
Advertisement
नक्सलियों ने की युवक की हत्या
चरकापत्थर थाना क्षेत्र के दुधनिया गांव की घटना सोनो(जमुई) : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत नक्सल प्रभावित दुधनिया गांव में बुधवार की देर रात हथियार से लैस नक्सलियों ने हेमन यादव नामक 26 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. जबकि नक्सलियों ने हेमन यादव के भाई 35 वर्षीय लोचन यादव […]
सोनो(जमुई) : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत नक्सल प्रभावित दुधनिया गांव में बुधवार की देर रात हथियार से लैस नक्सलियों ने हेमन यादव नामक 26 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. जबकि नक्सलियों ने हेमन यादव के भाई 35 वर्षीय लोचन यादव की जम कर पिटाई कर दी
नक्सलियों ने की…
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अपने पति को पिटाई से बचाने आयी लोचन की पत्नी रूपवा देवी को भी चोटें आयी है. परिजनों ने घायल लोचन को रात के तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया. लोचन की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे झाझा स्थित एक नर्सिंग होम में भरती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना के 12 घंटे बाद गुरुवार की सुबह चरकापत्थर थाना की पुलिस प्रभारी थानाध्यक्ष बिनोद कुमार झा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची.
साथ में चरकापत्थर कैंप से सहायक कमांडेंट गौतम कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवान व महेश्वरी कैंप से सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवान भी घटना स्थल पर पहुंचे व आस पास के इलाकों में कार्रवाई शुरू की. मृतक हेमन के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. एक पांव पोलियो से ग्रसित होने के कारण हेमन बचपन से ही निःशक्त था.
40-50 की संख्या में आये थे नक्सली
घटना के संदर्भ में बताया गया कि रात्रि आठ बजे के आसपास हथियार से लैस 40-50 की संख्या में नक्सलियों ने दुधनिया गांव को घेर लिया. लगभग दो दर्जन नक्सली गांव के भीतर घुस कर हेमन के घर पहुंचा. नक्सलियों ने पहले हेमन के भाई कारू यादव की खोज की. कारू के नहीं मिलने पर हेमन व एक अन्य भाई लोचन यादव को बांध कर घर से बाहर लाया.नक्सलियों ने गांव में ही जन अदालत लगा कर हेमन के साथ मारपीट करने के बाद उसके सिर,गला व छाती में गोली मार दी.
जिससे तत्क्षण उसकी मौत हो गयी. हेमन को मारने के बाद नक्सलियों ने उसके भाई लोचन की जम कर पिटाई की. लगभग दो घंटे तक की कार्रवाई के बाद वे लोग लाल सलाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गांव से सटे जंगल की ओर चले गये. जाते हुए उनलोगों ने घटनास्थल पर कई परचे भी फेंके जिसमे मृतक पर पुलिस मुखबीर का आरोप लगाया गया व मुखबिरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात लिखी है. झाझा एसडीपीओ बिनोद कुमार रावत ने घटना की पुष्टि करते हुए घटना का कारण जमीनी विवाद बताया है. पुलिस का मानना है कि उक्त नक्सली घटना को लखीसराय जोन के एरिया कमांडर अरविंद यादव के इशारे पर दरोगी यादव व सुरंग यादव ने मिल कर अंजाम दिया है.फिलवक्त घटना को लेकर गांव के लोग दहशत में हैं.
मृतक के भाई की भी जम कर की पिटाई
घटनास्थल पर शव के पास विलाप करते परिजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement