30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारु मजूमदार की मनायी पुण्यतिथि

जमुई : भाकपा माले की ओर से गुरुवार को पार्टी के प्रथम महासचिव चारु मजूमदार की 44 वीं पुण्यतिथि एक निजी होटल के सभागार में जिला सचिव शंभूशरण सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी.सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर और एक मिनट का मोन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.मौके पर […]

जमुई : भाकपा माले की ओर से गुरुवार को पार्टी के प्रथम महासचिव चारु मजूमदार की 44 वीं पुण्यतिथि एक निजी होटल के सभागार में जिला सचिव शंभूशरण सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी.सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर और एक मिनट का मोन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री सिंह ने कहा कि चारु मजूमदार भारत के वामपंथी आंदोलन में एक ऐसी सख्शियत थे, जिनका उदाहरण इतिहास में शायद ही मिलेगा.

उन्होंने वामपंथियों को अदम्य साहस,आत्म बलिदान और त्याग संदेश दिया तथा भारत की नवजनवादी क्रांती के हित में अपने प्राणों को भी न्योछावर कर दिया.हम तमाम कार्यकर्ता उनके द्वारा स्थापित आदर्शों का अपने लहू के अंतिम बूंद तक रक्षा करेंगे . उन्होंने कहा कि चारु मजूमदार ने सबसे पहले संशोधनवाद, अवसरवाद, सुविधापरस्ती तथा मध्यमार्गवाद से घृणा किया और संघर्ष करते रहे.उनका मुख्य उददेश्य था समझौताहीन संघर्ष जिसमें सामंतवाद,दलाल,पूंजीवाद एवं साम्रज्यवाद के गठबंधन को उखाड़ फेंकना जिला सचिव शंभूशरण सिंह ने कहा कि हमलोग हरहाल में चारु मजूमदार के सपनों का भारत बनायेगें.इस अवसर पर वासुदेव राय,मनोज पांडेय,जयराम तुरी,राजेश मंडल,सलीम अंसारी आदि मौजूद थे.

लखीसराय से प्रतिनिधि के अनुसार भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) की ओर से शहर के नया बाजार धर्मशाला के प्रांगण में संगठन के संस्थापक कॉमरेड चारू मजूमदार के शहादत की 44 वीं वर्षगांठ मनाया गया़ इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव चंद्रदेव यादव ने की़

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1972 में कॉमरेड मजूमदार ने शहादत दी थी़ मौके पर उपस्थित पार्टी से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड मजूमदार के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी़ इस अवसर पर खेमस के राज्य परिषद सदस्य संजय अनुरागी, सूर्यगढ़ा के विक्कु सिन्हा, संजय कुमार, बड़हिया के अरविंद सिंह, देवेंद्र आजाद सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें