सरौन : बीते सोमवार की रात्रि उत्पाद विभाग जमुई एवं चकाई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोला गांव से दो लोगो को शराब पीते गिरफ्तार किया गया है़ साथ ही जावा महुआ एवं देशी शराब भी बरामद किया गया है़
इस दौरान पुलिस ने कई शराब भटठीयों को भी धवस्त कर दिया़ उत्पाद विभाग जमुई के एसआइ अशोक कुमार एवं भरत प्रसाद ने कार्रवाई के बावत जानकारी देते हुए बताया की टीम को सूचना मिली थी की चकाई बाजार से सटे गोला गांव में शराब बनाकर बेची जा रही है़
इस सूचना के बाद पुलिस एवं बीडीओ राजीव रंजन के सहयोग से सोमवार की रात्रि नौ बजे के करीब गोला गांव में छापेमारी की गई़ इस दौरान सीताराम चौधरी के घर से पुलिस ने दो शराब बनाने का वर्तन,एक डिब्बा,एक लीटर महुआ शराब,जावा महुआ,एक गलैमर बाइक बरामद किया गया़ साथ ही इस दौरान शराब बनाने वाली कई भटठीयों को भी नस्ट कर दिया गया़ इस दौरान पुलिस ने शराब पीते हेट चकाई निवासी नरेश चन्द्रवंशी एवं देबु राम को गिरफ्तार कर जमुई ले गयी है़ छापेमारी टीम में चकाई थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार,अवर निरिक्षक रामबाबु राम के अलावे सैप जवान शामिल थे.