झाझा : रेलवे बोर्ड ने ईद पर्व को देखते हुए दो जोड़ी स्पेशल रेल गाड़ी चलायी है.यह ट्रेन कोलकाता -छपरा एवं हावड़ा-रक्सौल के बीच चलायी गयी. कोलकाता-छपरा ट्रेन गाड़ी संख्या 03135 /03136 कोलकाता से 4 जुलाई सोमवार को रात्रि के 8:05 बजे खुलेगी जो झाझा स्टेशन रात्रि के 1:45 बजे पहुंचकर 1:50 में खुल जाएगी. छपरा से यह ट्रेन 5 जुलाई मंगलवार को 11:15 बजे खुलेगी जो झाझा स्टेशन शाम के 18 :25 बजे पहुंचकर 18 :30 बजे खुलेगी.
दूसरी ट्रेन हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 3041 /3042 हावड़ा से तीन जुलाई रविवार को रात्रि के 10 :50 बजे खुलेगी जो झाझा रेलवे स्टेशन सुबह के 5:55 पहुंच कर 6:00 बजे खुलेगी. रक्सौल से यह ट्रेन 4 जुलाई सोमवार को रात्रि के 20:15 बजे खुलेगी जो झाझा रेलवे स्टेशन सुबह के 6:00 बजे पहुंचकर 6:05 बजे खुलेगी. झाझा स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि यह ट्रेन दोनों दिशाओं से एक ही ट्रिप चलेगी .