खैरा : थाना क्षेत्र के मांगोबंदर स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में शनिवार को उच्चकों ने जीविका समूह में कार्यरत एक महिला को झांसा देकर उसके पास से 20 हजार रुपया उड़ा लिया.केवाल निवासी पीड़ित महिला प्रमिला देवी ने बतायी कि बैंक से 50 हजार की निकासी कर बाहर निकल रही थी.
इसी दौरान वहां खड़े दो लोगों ने बातचीत करने लगा.उक्त लोगों ने कहा कि आप पैसा निकासी कर जा रही हैं उसे बढ़िया से गिनती कर लें.तभी मैं राशि निकाल कर गिनती करने लगी.इस दौरान उक्त लोग भी हमारा सहयोग करने लगा और अचानक दोनों वहां से भाग निकला. जब मैनें अपनी राशि का तहकीकात किया तो 20 हजार रुपया कम था.
उन्होंने बतायी कि घटना की सूचना पुलिस को दिया. थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस उच्चकों की पहचान में जुटी है.